X

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने किया रावण दहन, देखें राजनेताओं का दशहरा

News Nation Bureau New Delhi 08 October 2019, 09:28:39 PM
Follow us on News
फोटो:@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में तीर चलाकर रावण दहन किया.

फोटो:@narendramodi

पीएम मोदी द्वारका में रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए और पहले पूजा की. 

फोटो:@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम-लक्ष्मण का किया तिलक. 

फोटो:@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला कार्यक्रम का लुफ्त उठाया. 

फोटो:@VPSecretariat

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी रावण,मेघनाथ और कुंभकर्ण का जलाया पुतला. 

फोटो:@INCIndia

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी दिल्ली के एक रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए.

फोटो:@INCIndia

श्री धार्मिक लीला कमेटी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने किया रावण दहन.

फोटो:@INCIndia

रामलीला आयोजकों ने सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह को दी धार्मिक किताब.

फोटो:@INCIndia

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह अच्‍छाई का तीर चला कर बुराई के रावण का नाश किया.

फोटो:@ArvindKejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुराई नामक रावण का अंत करने के लिए उठाया धनुष

फोटो: @ArvindKejriwal

राम-लक्ष्मण को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया नमस्कार.

फोटो:@ArvindKejriwal

रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन किया गया. चारों तरफ जय श्री राम के लगे नारे

फोटो: ANI

चंडीगढ़ स्थित धनास परेड मैदान में 221 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया. आयोजकों के मुताबिक यह भारत का सबसे ऊंचा रावण का पुतला था.

फोटो: ANI

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया. 

Top Story