X

राम मंदिर भूमिपूजन से पहले अयोध्या 3.51 लाख दीयों से जगमगाया, तस्वीर देख चमक उठेगी आंखें

News Nation Bureau New Delhi 05 August 2020, 07:51:26 AM
Follow us on News
(फोटो-ANI)

 उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री पांच अगस्त को करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है.

(फोटो-IANS)

मंगलवार को रोशनी में नहाया शहर बुधवार रात तक जगमग रहेगा. अयोध्या धाम में 3,51000 दिए जलाए गए हैं. यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.

(फोटो-ANI)

राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए. अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिये जलाए गए हैं.

(फोटो-ANI)

प्रशासन के अनुसार 1 लाख 25 हजार दीपक सरयू घाट (राम की पैड़ी) पर इसके अलावा 25 हजार भरतकूप, छोटी चौक में 11 हजार, बड़ी चौक में 12 हजार हनुमान गढ़ी में 11000, जन्मभूमि में 101, इसके अन्य कई जगह भी दीपक जलाए गए.

(फोटो-ANI)

वहीं, साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है. 

(फोटो-ANI)

सड़क के दोनों किनारों के भवन पीले रंग में हैं. उन पर रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं. इस पूरे क्षेत्र को भगवा और लाल झंडों से पाट दिया गया है.

(फोटो-ANI)

वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी मंगलवार से ही शुरू हो गया. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंचे.

(फोटो-ANI)

प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे.

(फोटो-ANI)

उधर, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गयी है.

(फोटो-ANI)

रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आइकार्ड चेक किए बिना किसी को भी शहर में जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. 

Top Story