X

आईलाइनर लगाते हुए की ये गलती तो हो जाएंगी आंखें खराब

News Nation Bureau New Delhi 26 August 2021, 05:26:32 PM
Follow us on News
News Nation

कलर्ड लाइनर्स लगाने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन, इन्हें भी अपने लुक को ध्यान में रखते हुए सोच समझकर लगाना चाहिए. हमेशा ड्रेस से मैचिंग करता हुआ आईलाइनर ही अपनी आंखों पर अप्लाई करना चाहिए जो आपकी सुंदरता को बढ़ाए. 

News Nation

फेस मेकअप हो या आईमेकअप बिना बेस बनाए कुछ भी अच्छे से नहीं होता.

News Nation

आईलाइनर लगाने से पहले अपनी आंखों को टिशु से अच्छे से साफ कर लें. 

News Nation

आईलिड्स पर प्राइमर लगाने के बाद ही आईलाइनर को लगाएं.

News Nation

लोअर लैशलाइन पर बोल्ड लाइनर लगाते हुए ऊपरी लैशलाइन पर भी पतला-सा लाइनर जरूर लगाएं. जिससे मेकअप का बैलेंस बना रहे. 

News Nation

आंखों पर लगे हुए ब्लू, रेड, येलो या ग्रीन आईलाइनर को हाइलाइट करने के लिए हल्के बीबी क्रीम और लाइट कलर की लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट करें. 

News Nation

आंखों पर आईलाइनर लगाते वक्‍त स्किन को खींचने से शेप खराब हो सकती है. आंखों के आसपास की स्किन को बिना खींचे ही लाइनर लगाएं.

News Nation

यदि आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो अपनी लोअर आईलैश पर न्यूड या फिर व्हाइट कलर का आईलाइनर लगाएं.

News Nation

लाइट कलर के आईलाइनर लगाने से थकी हुई आंखों में भी एक अलग-सी चमक आ जाती है. 

Top Story