X

PICS: देशभर में महिलाएं हरियाली तीज को इस तरह से कर रही हैं सेलिब्रेट

News Nation Bureau New Delhi 26 July 2017, 08:33:14 AM
Follow us on News
हरियाली तीज

हरियाली तीज हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत भी रखती हैं।

हरियाली तीज

हिंदु धर्म के अनुसार, हरियाली तीज शिवजी और पार्वती से जुड़ी है। इस दिन इनकी कथा सुनाई जाती है।

हरियाली तीज

भगवान शिवजी ने माता पार्वती से कहा था कि हे पार्वती, कई सालों पहले तुमने मुझे पाने के लिए हिमालय पर्वत पर घोर तप किया था और इसी दिन दोनों का मिलन हुआ था।

हरियाली तीज

इस दिन महिलाएं झूला भी झूलती हैं और लोक गीत, अन्य गीतों पर नृत्य इत्यादि भी करती हैं।

हरियाली तीज

हरियाली तीज पर बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। चारों तरह साज सज्जा, श्रृंगार और खाने पीने के सामान बाजार जगमग रहता है।

हरियाली तीज

इसके साथ ही इस दिन पूरा परिवार एकजुट होकर भगवान शंकर और मां पार्वती ​की पूजा करते हैं।

हरियाली तीज

महिलाएं इस दिन मेंहदी भी लगवाती हैं और साथ ही नये कपड़े भी पहनती हैं।

Top Story