X

PICS: रामनाथ कोविंद को मिली रायसीना की कमान, देशभर में मना जश्न

News Nation Bureau New Delhi 20 July 2017, 07:47:06 PM
Follow us on News
रामनाथ कोविंद की पेटिंग बनाता युवक

एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अब देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 3 लाख से अधिक वोटों से मात देकर जीत दर्ज की है।

रामनाथ कोविंद की जीत का जश्न मनाते ​बीजेपी कार्यकर्ता

रामनाथ को करीब 66 फीसदी वोट मिलें। वहीं मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट मिले। ऐसे में पूरा देश नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद की जीत के जश्न में डूब गया है।

कोविंद की जीत पर देशभर में मना जश्न

कोविंद की जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें मिलकर बधाई दी। पीएम मोदी के साथ अमित शाह और अनंत कुमार भी मौजूद रहे।

जगह-जगह पटाखे जलाए गए

जीत के बाद कोविंद ने कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है। उन्होंने कहा 'यह मेरे लिए भावुक क्षण हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव के साथ निरंतर लगा रहूंगा।

डोल नगाड़े भी बजाए गए

कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को शुभकामनाएं भी दी। वहीं मीरा कुमार ने भी रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मैं कोविंद जी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं कि वह चुनौतीपूर्ण समय में संविधान का गरिमा को बनाए रखें।

जीत के जश्न में नाचते लोग

इस विचारधारा की लड़ाई के लिए मैं आगे आई थी, वह आज खत्म नहीं हुई है। आप सबने हमेशा साथ दिया है, आप सबको धन्यवाद।

Top Story