X

हरियाणा विधानसभा चुनावः सियासत के इन बड़े दिग्‍गजों की किस्‍मत आज EVM में हो जाएगी कैद

News Nation Bureau New Delhi 21 October 2019, 01:55:18 PM
Follow us on News
हरियाणा का रण, आज वोटर हैं महाबली

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता 1169 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला कर रहे हैं. आज हरियाणा की सियासत के जिन दिग्‍गजों के भाग्‍य ईवीएम में कैद हो रहे हैं, उनमें मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) , अनिल विज (Anil Vij), सुभाष बराला (Subhash Barala), दुष्‍यंत चौटाला (Dushyant Chautala), कैप्‍टन अभिमन्‍यु सिंह (Captain Abhimanyu Singh), सोनाली फोगाट(Sonali Phogat), रणदीप सुरजेवाला(Randeep Surjewala) जैसे नाम प्रमुख हैं. आइए जानें इन बड़े चेहरों को कौन दे रहा है टक्‍कर..

आदमपुर - कुलदीप बिश्नोई (कांग्रेस) टक्कर सोनाली फौगाट (भाजपा)

आदमपुर से सोनाली फोगाट पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. उन्‍होंने बताया कि वह अभिनय की वजह से राजनीति में आईं. सोनाली अभिनेत्री भी हैं और उन्होंने छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में भी काम किया है.वह हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्‍मीदवार कुलदीप विश्‍नोई से है.

नारनौंद - कैप्टन अभिमन्यु (भाजपा) टक्कर रामकुमार गौतम (जजपा)

नारनौंद - कैप्टन अभिमन्यु (भाजपा) टक्कर रामकुमार गौतम (जजपा)

कैथल - रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस) टक्कर लीला राम (भाजपा)

कैथल - रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस) टक्कर लीला राम (भाजपा)

Top Story