.

महिला की उम्र 100 साल, फिर भी मनाई अपना 25वां जन्मदिन, जानें क्या है वजह

100 साल के पार होने के बाद उन्होंने अपने परिवार के लोगों के साथ ग्रैंड पार्टी की. लेकिन उन्होंने अपना 25वां जन्मदिन मनाया.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Mar 2020, 02:50:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

महिला की उम्र 100 साल है, लेकिन वो अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसा सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन यह बिल्कुल सत्य है. अगर आप इस कहानी के तह में जाएं तो इसके पीछे गहरा राज छुपा हुआ है. इस महिला का जन्म इंग्लैंड (England) में हुआ था. इनका नाम डोरिस क्लेफी है. ये इंग्लैंड में ही रहती हैं. डोरिस क्लेफी शनिवार को 100 साल की हो गईं. 100 साल के पार होने के बाद उन्होंने अपने परिवार के लोगों के साथ ग्रैंड पार्टी की. लेकिन उन्होंने अपना 25वां जन्मदिन मनाया. उम्र 100 साल लेकिन जन्मदिन 25वां.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से 'बेवफा' हो रही हैं भारतीय महिलाएं, ताजा सर्वे में हुआ खुलासा

डोरिस का जन्म 29 फरवरी 1920 में हुआ था

यह सबको हैरान करने वाली घटना है. उनके परिवार वालों ने इसके लिए सरप्राइज पार्टी भी दी. आप शायद अभी भी कंफ्यूज हैं. अगर अभी तक आपकी दिमाग की बत्ती नहीं जली, तो चलिए हम बता देते हैं. आखिर इसके पीछे क्या राज है. दरअसल हुआ ये कि डोरिस का जन्म 29 फरवरी 1920 में हुआ था. 29 फरवरी 2020 को वे 100 साल की हो गईं. लेकिन उनका जन्मदिन हर 4 साल पे आता है. इस वजह से वे अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. डोरिस 29 फरवरी को लीप ईयर में पैदा हुई थी.

यह भी पढ़ें- इन घरेलू नुस्खों से कहें गर्मियों में पसीने की बदबू को अलविदा

जीवन का रहस्य उनका अच्छा खानपान

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में डोरिस ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने प्रसिद्ध होने के लिए पूरा जीवन इंतजार किया और अब जाकर मेरा यह सपना साकार हुआ. मैं अब अपना बाकी का जीवन अपने परिवार और नए दोस्तों के साथ बिताना चाहती हूं. डोरिस क्लेफी ने कहा कि उनके लंबे जीवन का रहस्य उनका अच्छा खानपान है. उन्होंने बताया कि वह अपना जन्मदिन अपना पसंदीदा बिस्किट खाकर मनाएंगी.