.

क्या आपके लेफ्ट गाल पर भी है तिल तो इस काम को करना तुरंत कीजिए बंद, नहीं तो होगा नुकसान

आइए जानते हैं किस जगह पर तिल का क्या मतलब होता है

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Apr 2020, 12:40:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

सभी लोगों के शरीर में कई तरह के तिल होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि असल में इन तिलों का मतलब क्या होता है. दरअसल समुद्रशास्त्र में इन तिलों का मतलब बताया गया है. ये तिल स्थिति के अनुसार शुभ और अशुभ परिणाम देते हैं. यह भाग्य में परिवर्तन के भी संकेत देते हैं. आइए जानते हैं किस जगह पर तिल का क्या मतलब होता है

1. किसी व्यक्ति के बदले पक्ष की कनपटी पर तिल हो तो ये जल्द विवाह होने का संकेत होता है. इसके अलावा यह धनलाभ का भी संकेत होता है.

2. जिन लोगों के कंधों पर तिल होता है उन्हें काफी सम्मान मिलता है औऱ उनके पास काम की कभी कमी नहीं होती. साथ ही ऐसे लोग बहेद भाग्यशाली होते हैं

3. जिन लोगों के पैरों में तिल होता है वह घुमक्कड़ स्वभाव के होते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग अपनी सुविधाओं में फिजुलखर्च भी करते हैं

4. जिन लोगों की कमर पर तिल होता है वह हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. ऐसे लोग काफी मेहनत करने के बाद भी पैसे जमा नहीं कर पाते.

5. जिन लोगों के बगल में तिल होता है वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. यह तिल सौभाग्य का प्रतीक होता है

6. जिन लोगों के लेफ्ट साइड के गाल पर तिल होता है वह फिजूल की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत धन खर्च कर देते हैं. वहीं जिन लोगों के राइड साइड के गाल पर तिल होता है ऐसे लोगों के पास कभी धन की कमी नहीं होती.