.

पहले सांप ने व्यक्ति को काटा फिर व्यक्ति ने सांप को काटा, जानें फिर क्या हुआ

बताया जा रहा है कि एक वृद्ध व्यक्ति ने दुस्साहस करते हुए जहरीले सांप को पकड़ लिया.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 May 2019, 03:01:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

गुजरात में एक अजीब वाकया समाने आया जिसमें यहां एक वृद्ध व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक वृद्ध व्यक्ति ने दुस्साहस करते हुए जहरीले सांप को पकड़ लिया. बदले में सांप ने उसके शरीर में कई स्थानों पर डस लिया. इस पर गुस्साए वृद्ध ने सांप को काट लिया. इसका परिणाम यह हुआ कि सांप और वृद्ध दोनों की मौत हो गई.
मामला गुजरात के महीसागर जिले का है. मरने वाले व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है. वडोदरा से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव में शनिवार को दोपहर बाद यह घटना हुई. गांव के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : दुल्‍हन विदा हो कर जा रही थी ससुराल, तभी रास्‍ते में हुआ ये हादसा...

अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया ने बताया, पर्वत गाला बारिया एक ऐसी जगह के पास खड़ा था, जहां एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था. तभी एक सांप बाहर निकला. उसे देखते ही अन्य लोग वहां से भाग गए, लेकिन वह यह दावा करते हुए वहीं खड़ा रहा कि वह कई सांपों को पहले भी पकड़ चुका है.

बारिया ने बताया कि उसने उस सांप को पकड़ लिया. इस पर सांप ने उसके हाथ और चेहरे पर डस लिया. इसके जवाब में पर्वत ने भी उस सांप को काट लिया और सांप को मार भी दिया.