.

Karwa Chauth 2020: इस करवा चौथ अपने हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ से पहले महिलाएं तमाम सुहाग कि निशानी वाली चीजों की खरीददारी करती हैं. इसमें नई साड़ी, गहने से लेकर सभी तरह के 16 श्रृंगार का सामान होता है, जैसे- बिंदी, चूड़ी आलता आदि चीजें.  व्रत करने वाली महिलाएं अपना करवा चौथ खास बनाने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ती है. 

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Nov 2020, 10:35:23 AM (IST)

नई दिल्ली:

सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा और खास त्यौहार माना जाने करवा चौथ 4 नवंबर यानि की बुधवार को मनाया जाएगा. हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती है. करवा चौथ को प्यार का त्यौहार भी कहा जाता है क्योंकि दिनभर की  अपनी भूखी पत्नी को जब पति पानी पिलाता है तो उनका रिश्ता और मधुर हो जाता है. 

और पढ़ें: Karwa Chauth 2020: करवा चौथ के दिन ऐसे करें अपना श्रृंगार, नहीं हटेगी पति की नजर

करवा चौथ से पहले महिलाएं तमाम सुहाग कि निशानी वाली चीजों की खरीददारी करती हैं. इसमें नई साड़ी, गहने से लेकर सभी तरह के 16 श्रृंगार का सामान होता है, जैसे- बिंदी, चूड़ी आलता आदि चीजें.  व्रत करने वाली महिलाएं अपना करवा चौथ खास बनाने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ती है. 

करवा चौथ में मेहंदी ऐसी चीज है, जो बहुत ही जरूरी होता है. तो आज हम आपको मेहंदी की कुछ खास और आसान डिजाइन बताएंगे, जिसे लगाकर आप अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.