.

योगी आदित्यनाथ ने रामलला और हमुनामगढ़ी के किए दर्शन, विपक्ष पर भी साधा निशाना

योगी ने कहा कि दिवाली मनाना उनकी व्यक्तिगत आस्था है और इस पर विपक्ष हस्तक्षेप कैसे कर सकता है। इससे पहले योगी दीपावली की सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Oct 2017, 03:09:11 PM (IST)

highlights

  • दिवाली के मौके पर दो दिनों के अयोध्या दौरे पर सीएम योगी
  • योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला जाकर किए दर्शन, संतो से भी की मुलाकात

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्य में दिवाली मनाने और विपक्ष के इस पर सवाल खड़े किए का जवाब दिया है। योगी ने कहा कि दिवाली मनाना उनकी व्यक्तिगत आस्था है और इस पर विपक्ष हस्तक्षेप कैसे कर सकता है।

योगी ने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत आस्था है। मेरी व्यक्तिगत आस्था पर विपक्ष कैसे हस्तक्षेप कर सकता है। दूसरी बात यह है कि मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के हर स्थान का विकास करना मेरी जिम्मेदारी है।'

साथ ही सीएम ने कहा, 'राम जन्मभूमि में दर्शन करने आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा उसके लिए जरूरी व्यवस्था साफ-सफाई से लेकर हर जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। इसलिए भी मैं मंदिर गया था।'

यह भी पढ़ें: Diwali 2017: किस्मत चमकाने के लिए इन 5 कामों में करें पीतल का इस्तेमाल

Shri Ram Janmabhoomi mein shradhalu desh aur duniya se aate hain, unki suraksha aur suvidha, saaf safai dekhne ke liye bhi mai wahan gaya:CM pic.twitter.com/a6sEd85oCf

— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2017

इससे पहले योगी दीपावली की सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां पहुंचकर हनुमान की पूजा की। इसके बाद योगी राम जन्मभूमि विवादित परिसर में रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंचे।

अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने अयोध्या के वरिष्ठ संतों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: SEE PICS: दिवाली के जश्न में पूरा देश, हर जगह का खास अंदाज