.

याहू के पचास करोड़ अकउंट्स का डेटा हुआ हैक

याहू ने इस खुलासे के साथ तहलका मचा दिया है कि उसने एक तगड़े हैकिंग का सामना किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Sep 2016, 09:30:58 PM (IST)

नई दिल्ली:

याहू ने इस खुलासे के साथ तहलका मचा दिया है कि उसने कुछ दिन पहले एक तगड़े हैकिंग का सामना किया। इस हैकिंग के तहत कंपनी के 500 मिलियन यानि पचास करोड़ मेल अकाउंट हैक होने की बात की पुष्टि की गई है।

कंपनी के अनुसार ये हैकिंग 2014 में हुई थी। वहीं यूजर्स में इस बात की नाराजगी है कि कंपनी ने इस हैकिंग की जानकारी दो साल बाद अब दी है जो कि एक और साइबर क्राइम से कम नहीं है। ये शायद साइबर इतिहास का सबसे बड़ा डेटा हैक होगा जिसमें इतने बड़े पैमाने पर डेटा चुरा लिया गया है। 

याहू ने इल्जाम लगाया है कि ये काम सरकारों का है जिसने इस हैकिंग को अंजाम दिया है। और इसकी जाँच अभी जारी है।

इस हैक में याहू यूजर्स की सीरियस जानकारी चुराने की बात की जा रही है जिनमें कान्फिडेंशियल डेटा भी शामिल है। इसके साथ ही जिनके अकाउंट्स इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े हैं उनको फौरन अपने डेटा को सिक्योर करने की हिदायत दी गई है।