.

अहमदाबाद से इंडिया को नमस्ते कह, दीदार-ए-ताजमहल को रवाना Trump

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और उनके परिवार के साथ दो दिन के भारत दौरे पर आए है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Feb 2020, 02:50:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और उनके परिवार का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनका परिवार दो दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. भारत के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (America President Donald Trump)  और उनका परिवार एयरफोर्स 1 में अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और पीएम मोदी ने उनका गले लग कर स्वागत किया. 

Live Updates

  • मोटेरा से राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला आगरा के लिए निकल गया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका अपने सपनों को मिलकर पूरा करेंगे. 
  • पीएम मोदी ने कहा - भारत और अमेरिका के पास अभी पाने के लिए बहुत कुछ है. पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इकॉनमी अब भारत और अमेरिका दोनों ही देशों में इंडस्ट्री 4.0 का नेतृत्व करेंगे.

 

  • पीएम मोदी ने कहा अमेरिकी के साथ भारत अब कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है. 
  • पीएम मोदी ने कहा है ट्रांसजेंडर, तीन तलाक और पेड मैटर्निटी लीव से भारत आगे बढ़ रहा है.
  • पीएम मोदी ने कहा- आज भारत दुनिया में का सबसे बड़ा स्टेडियम ही नहीं बना रहा है बल्कि दुनिया का सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम भी चला रहा है.
  • पीएम मोदी ने कहा दो देश हों या दो आदमी हों, विश्वास ही सभी चीज को बांध कर रखता है. भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ दिनों में विश्वास काफी बढ़ा है.
  • प्रेसिडेंट ट्रंप के बाद अब पीएम मोदी उन्हें धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने गुजरात क्रिकेट एसोशिएशन को भी धन्यवाद दिया.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हिंदू, मुस्लिम, ज्यूइश और सभी धर्म के लोगों को साथ देखकर अच्छा लगा. 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के असली पहचान उसके लोगों और लोगों के धड़कते दिलों में हैं.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के चंद्रयान प्रोग्राम की सराहना की. इसरो के वैज्ञानिकों को दी शाबाशी. 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अब सबसे बड़ा मार्केट हैं अमेरिका के लिए और वो दोनों देशों के बीच बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध पाकिस्तान के साथ अच्छे हैं लेकिन पाकिस्तान को आतंकवाद पर रोक लगानी चाहिए. 
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने इस्लामिक टैरेरिज्म के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिकी आतंकवाद के खिलाफ एक साथ है. आईआईएस का अलबगदादी को हमने मार गिराया है. हमारे बार्डर्स टैरेरिज्म के लिए बंद हैं लेकिन जो हमें प्यार करता है उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति गांधी आश्रम जाने के अनुभव के बाद भी की. उन्होंने कहा कि अब वो ताजमहल देखने को उत्सुक हैं. 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी को बनाया है लेकिन हम भारत के साथ दोस्ती को नये मुकाम पर ले जाना चाहते हैं.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 100 से अधिक भाषाओं को भी बोलकर भारत की एकता के बारे में सोचकर अच्छा लगता है. 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने होली और दिवाली जैसे त्यौहारों की भी बात की. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में भी भारत की ही तरह दीपावली मनाई जा रही है. 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा बॉलीवुड के अचीवमेंट भी काफी है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड हर साल 2000 फिल्में प्रोड्यूस कराता है.  पूरी दुनिया को डीडीएलजी और शोले देखने में मजा आता है. इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर के बारे में भी बात की.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वामी विवेकानंद, सरदार पटेल और महात्मा गांधी को भी याद किया. 
  • प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि जिस तरह से भारत आगे बढ़ रहा है, भारत जल्द ही सब कुछ हासिल कर लेगा. भारत ने एक शांतिपूर्ण और जिम्मेदार देश का किरदार निभाया है और उम्मीद भी की कि आगे भी भारत ऐसी ही भूमिका निभाता रहेगा. 
  • भारत ने 70 सालों में बहुत कुछ हासिल किया है. पूरी दुनिया अब भारत और भारतीयों से मिलकर काम करना चाहती है.

#WATCH live: US President Donald Trump and PM Narendra Modi speak at 'Namaste Trump' event at Motera Stadium in Ahmedabad https://t.co/arJBVLFAJu

— ANI (@ANI) February 24, 2020
  • प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ये दर्शाते हैं कि कठिन परिश्रम कर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत पर हमें भी गर्व है.
  • प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि मोटेरा स्टेडियम काफी खूबसूरत है. ट्रंप ने स्वागत के लिए भारत का धन्यवाद दिया. 

  • प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि हम भारत के सबसे अच्छे मित्र हैं और हमेशा रहेंगे. 
  • पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट ट्रंप को मंच पर आमंत्रित किया. पीएम ने प्रेसिडेंट ट्रंप को इंडिया का दोस्त बताया. 
  • पीएम ने इवांका ट्रंप का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इवांका को दोबारा भारत में देखकर खुशी हो रही है. 
  • पीएम ने मेलेनिया ट्रंप का स्वागत किया, कहा- आप भारत और अमेरिका के लिए हेल्दी भारत और हेल्दी अमेरिका के कांसेप्ट को लेकर आई, इसके लिए शुक्रिया. 
  • पीएम मोदी ने कहा- अमेरिका और भारत हमेशा इसी तरह दोस्त रहेंगे. पीएम ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा भारत और अमेरिका के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.
  • नमस्ते ट्रंप को करने के लिए पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों का भी अभिनंदन किया.
  • PM Modi  ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का परिवार के साथ भारत आना ये दिखाता है कि प्रेसिडेंट ट्रंप भारत को फैमिली का हिस्सा मानते हैं.
  • पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया. कहा- बहुत दूर से मेरा दोस्त सीधे आपके बीच आया है. 

#WATCH live: US President Donald Trump and PM Narendra Modi speak at 'Namaste Trump' event at Motera Stadium in Ahmedabad https://t.co/arJBVLFAJu

— ANI (@ANI) February 24, 2020

भारत माता की जय के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरू. पीएम मोदी ने कहा- नमस्ते ट्रंप. 

मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी 'जादू की झप्पी'

स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है. स्टेडियम खड़े होने तक की जगह नहीं. 

इवांका ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में लोगों के सामने पहुंची.

गृहमंत्री अमित शाह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया ट्रंप का किया स्वागत.

Gujarat: US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump arrive at Motera Stadium, in Ahmedabad. Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, CM Vijay Rupnai and Governor Acharya Devvrat also present. #TrumpInIndia pic.twitter.com/AO2pyRqjFo

— ANI (@ANI) February 24, 2020

मोटेरा स्टेडियम में करीब 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं. ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इतनी बड़ी भीड़ को संबोधित करेंगे. 

Gujarat: US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump arrive at Motera Stadium, in Ahmedabad. #NamasteTrump event to be held here shortly. pic.twitter.com/Eg9rOyqH7e

— ANI (@ANI) February 24, 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला मोटेरा स्टेडियम पहुंचा. 

कुछ ही देर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भा गया साबरमती आश्रम, Visitors Book में लिखी ये बड़ी बात

साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम की ओर निकला राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी का काफिला. रोड शो हुआ शुरू.

साबरमती आश्रम में राष्ट्रपति ट्रंप ने विजिटर्स डायरी पर लिखा अपना अनुभव. 

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से चरखा चलाने की कला सीखी. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उतारे अपने जूते और गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला भी साबरमती आश्रम पहुंचा.

साबरमती आश्रम पर पहुंचा पीएम मोदी का काफिला. कुछ ही देर में राष्ट्रपति ट्रंप यहां पहुंचेंगे.

  • 22 किलोमीटर के रोड शो की हुई शुरूआत, American President का काफिला गांधी आश्रम की ओर बढ़ा. वहां 15 मिनट के लिए वहां रुकेंगे डोनाल्ड ट्रंप.

Ahmedabad: US President Donald Trump's cavalcade enroute Sabarmati Ashram from the airport. #TrumpInIndia https://t.co/deeoDyzCcW pic.twitter.com/7cSeUNh1pC

— ANI (@ANI) February 24, 2020

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उतरते ही एयरपोर्ट पर दिखा भव्य नजारा.

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप ने अपनी खास कार BEAST पर  सवार हुए.
  • भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. अमेरिकी राष्ट्रपति के उतरते ही चारों तरफ शंख बजने लगे और एक भव्य तरीके से पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप भी मौजूद रहीं. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप ने भारत की धरती पर रखा कदम. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पीएम मोदी और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद रहें.

  • पीएम मोदी स्वागत के लिए रेड कार्पेट पर आ चुके हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के स्टेडियम में मौजूद हैं. 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहले ही बाहर आ चुकी है.
  • स्वागत करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पहुंच चुके हैं. रोड शो भी कुछ ही देर में शुरू होगा. 

#WATCH live from Gujarat: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump arrive in Ahmedabad. https://t.co/xZJn4qg80b

— ANI (@ANI) February 24, 2020
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचे. उनका खास प्लेन एयरफोर्स 1 अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है

US President Donald Trump and First Lady Melania Trump land in Ahmedabad, Gujarat. They will participate in #NamasteyTrump event at Motera Stadium today. pic.twitter.com/I7Dr1myQ2V

— ANI (@ANI) February 24, 2020
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और उनके परिवार का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनका परिवार दो दिन की भारत यात्रा के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के लिए तैयारियां भी की गई हैं. 

Gujarat: Artists at the Airport Circle in Ahmedabad, ahead of the arrival of US President Donald Trump and First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/SIWsz7aiIo

— ANI (@ANI) February 24, 2020
  • गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के आगमन के पहले ही काफी भव्य रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गया है. 

#WATCH Gujarat: A group of dancers performing at Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of the arrival of US President Donald Trump&First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/SUlo0pDC8h

— ANI (@ANI) February 24, 2020