.

राहुल का केंद्र पर हमला, पूछा-क्या सरकार सुप्रीम कोर्ट को भी 'देश विरोधी' करार देगी

नोटबंदी मामले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या सरकार कोर्ट को भी 'देश विरोधी' करार देगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Nov 2016, 10:27:55 PM (IST)

नई दिल्ली:

नोटबंदी मामले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या सरकार कोर्ट को भी 'देश विरोधी' करार देगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'क्या सरकार सुप्रीम कोर्ट को देश विरोधी करार देगी?'

उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट की टिप्पणी का भी ज़िक्र किया है जिसमें नोटबंदी पर कहा गया है कि सरकार ने इस फैसले को लागू करने से पहले होमवर्क नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले पर कहा था कि कही देश में संकट न खड़ा हो।

राहुल गांधी की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब सरकार नोटबंदी का विरोध कर रही कांग्रेस को देश विरोधी करार दे रही है।