.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, राम मंदिर का हल आपसी बातचीत के जरिए निकालेंगे

अयोध्या दौरे पर गए योगी आदित्यनाथ ने कहा काशी की तरह यहां सरयू आरती और रामलीला होनी ही चाहिए।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jun 2017, 08:10:03 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर गए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा काशी की तरह यहां सरयू आरती और रामलीला होनी ही चाहिए। इस दौरान बिजली के मुद्दे को उठाते हुए कहा बिजली को लेकर अब कोई भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'राम नवमी पर अयोध्या में 24 घंटे बिजली देंगे।'

एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'अयोध्या में एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। अयोध्या के विकास के लिए 350 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी।'

इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी लोगों के सामने बात की और कहा, 'राम मंदिर का हल आपसी बातचीत के जरिए निकालेंगे।' उन्होंने कहा कि मंदिर विवाद को सुलझाने के लिए सरकार बाचतीच की हरसंभव कोशिश करेगी।

Poore Ayodhya mein hum LED street lights denge: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/Ge7Ow8qBEQ

— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2017

Will spend 350 crores for development of Ayodhya: UP CM Yogi Adityanath in Ayodhya pic.twitter.com/6KJSgd7u9I

— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2017

सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बहुत अच्छा लगा जब लखनऊ में कई मुस्लिम संगठनों ने अयोध्या में राम जन्म भूमि हिंदू समाज को सौंपने की वकाल की।' उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राम-जानकी मार्ग का पुनर्निर्माण शुरू होगा।

इसे भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर के सोपोर में बैंक के पास ग्रेनेड हमला, चार पुलिसकर्मी घायल