.

CAA पर नए सिरे से राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

नागरिकता पर संग्राम पार्ट-2 शुरू हो गया है. क्या है अधिसूचना- CAA के बिना ही गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने की अधिसूचना है. 5 राज्यों के 13 ज़िले अधिसूचना में शामिल है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jun 2021, 09:18:23 PM (IST)

नई दिल्ली:

नागरिकता पर संग्राम पार्ट-2 शुरू हो गया है. क्या है अधिसूचना- CAA के बिना ही गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने की अधिसूचना है. 5 राज्यों के 13 ज़िले अधिसूचना में शामिल है. 28 मई वाली अधिसूचना का CAA से संबंध नहीं है. 11 साल से ज्यादा समय से भारत में रह रहे शरणार्थियों के आवेदन हैं. 13 ज़िले के प्रशासन को आवेदन पर विचार करने को कहा है. इस पर मुस्लिम लीग ने दलील दी है कि बैकडोर से CAA लागू करने की कोशिश है. केंद्र की अधिसूचना कोर्ट की अवमानना है. CAA की वैधता का मामला SC में लंबित है. किस आधार पर ज़िलों को शामिल किया गया है. गृह मंत्रालय के आदेश पर रोक लगे. CAA पर नए सिरे से राजनीति किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पढ़े लिखे मुसलमानों ने भारत का बेड़ा गत किया है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • साउथ अमेरिका का हालात देख लीजिए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • अगर अल्लाताला के पास इतना बड़ा पावर है तो सबको ठीक कर दीजिए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • आप किस शरीयत की बात कर रहे हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • आधे से ज्यादा मुसलमान दूसरे मुसलमान को मार रहा है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • एसटी हसन जैसे लोग अपने मुसलमान भाइयों के साथ नाइंसाफी करते हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • नागरिकता संशोधन बिल में इन्होंने धर्म को लेकर आया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पाकिस्तान जैसे देश में ट्रिपल तलाक बैन है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP कुछ कट्टर मुसलमान हर मामले में सिर्फ धर्म को लेकर आते हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • यूनाइडेट नेशन ने कहा है कि विश्व के 10 टेरर संगठन का डीएनए मुसलमानों का है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कल आईएमए एलटी हसन के खिलाफ कार्रवाई करेगा : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • ऐसे समय में पूरे देश को एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ना चाहिए था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • सीएम योगी एक-एक जिले का दौरा कर रहे हैं, जिसकी प्रशंसा WHO कर रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • मैंने पहले ही कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर आएगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • मैं मानता हूं कि वैक्सीन पर भ्रम फैलाया गया था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • जब देश में गुनाह बढ़ेगा तो तब ऐसा जलजला आएगा : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • बीजेपी के प्रवक्ताओं के दिल में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आक्सीजन की कमी से लाखों लोग भारत में मर गए : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप अज्ञान से विज्ञान की तरफ नहीं जाना चाहते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या हमारे देश में लाशों के साथ इंसाफ हुआ है : डॉ. एसटी हसन, SP सांसद
  • हम वैक्सीन के खिलाफ नहीं बोलते हैं, हमारे एक-एक बच्चों ने वैक्सीन लगवाई है : डॉ. एसटी हसन, SP सांसद
  • कानून के जरिए मुस्लिमों से नाइंसाफी हुई : डॉ. एसटी हसन, SP सांसद
  • सीएए से हमलोगों के साथ नाइंसाफी हुई है : डॉ. एसटी हसन, SP सांसद
  • सीएए से मुस्लिमों को निशाना बनाया गया : डॉ. एसटी हसन, SP सांसद
  •  सीएए प्रताड़ित लोगों का सपोर्ट कर रहा है : नेहा गुप्ता, जयपुर, दर्शक
  • सीएए किसी से कुछ छीन नहीं रहा है : नेहा गुप्ता, जयपुर, दर्शक