.

कोरोना काबू करने के लिए क्या हो बड़ा एक्शन प्लान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में कोरोना से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्शन प्लान बनाया है. पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. पीएम ने कोरोना महामारी पर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Apr 2021, 09:17:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्शन प्लान बनाया है. पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. पीएम ने कोरोना महामारी पर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन और दवाइयों पर समीक्षा बैठक की. उन्होंने मंत्रियों को जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को सुलझाने को कहा है. स्थानीय स्तर पर मुद्दों की तुरंत पहचान कर उन्हें संबोधित करने को कहा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोरोना की जंग में सरकार एकजुट होकर तेजी से कर काम रही है. केंद्र और राज्य की पूरी मिशनरी संकट का मुकाबला कर रही है. कोरोना महामारी पिछले 100 सालों का सबसे बड़ा संकट है. कोरोना काबू करने के लिए क्या हो बड़ा एक्शन प्लान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि इससे देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर कोरोना का चेन नहीं तोड़ा गया तो देश में बड़ा हाहाकार मच जाएगा : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • मेडिकल स्थिति को दुरुस्त करने जरूरत है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • देश कोरोना से जिस स्थिति में पहुंच गया है, इसलिए लॉकडाउन जरूरी है  : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सरकार लगातार एक्सपर्ट के संपर्क में है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • किन वजह से लोगों की जानें बचेंगी, इस पर चर्चा चल रही है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • सरकार वैक्सीनेशन समेत कई मुद्दों पर निर्णय ले रही है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • सरकार का उद्देश्य- जनता जान बचाना है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीनेशन पर राजनीति कर रहा विपक्ष : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • राजनीति से कोई हल नहीं निकलेगा : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP  
  • कोरोना पर भारत सरकार प्लान सबके सामने होना चाहिए : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • दिल्ली में दो हफ्ते का लॉकडाउन खत्म होने वाला है, लेकिन दिल्ली सरकार संक्रमण का चेन तोड़ने में असफल रही है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सरकार और एक्सपर्ट को लॉकडाउन पर फैसला लेना है, हम उनके साथ खड़े हैं : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • लॉकडाउन एक बुरा शब्द बन चुका है, लोगों को खुद लॉकडाउन लगाना पड़ेगा : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • इस पर गावों में कोरोना फैल रहा है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • आंख-नाक और पैरों में लॉकडाउन लगाने की जरूरत है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • भारत की सिर्फ 2 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगी है : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • कोवैक्सीन को लेकर कई अफवाह फैली : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • कोई भी वैक्सीन मिले उसे लोगों को लगवाना चाहिए : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • वैक्सीन सप्लाई के समय को कम करने की जरूरत है : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • अमीर लोगों को पैसे डोनेट करना चाहिए : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • कोरोना के खिलाफ कोई एक व्यक्ति लड़ाई नहीं लड़ सकता है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार   
  • वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन फेल हो रहा है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार   
  • सब जानते हैं कि 18 साल के ऊपर वालों का वैक्सीनेशन संभव नहीं : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार   
  • सबसे पहले लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • राहुल-प्रियंका गांधी सिर्फ झूठ फैला रहे हैं : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • लॉकडाउन एक संपूर्ण व्यवस्था नहीं है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • वैक्सीन पर अफवाह फैलाई जा रही है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक
  • कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन लगाना जरूरी है : अनिल जाट, उज्जैन, दर्शक
  • सरकार को सख्ती भी बढ़ानी पड़ेगी : अनिल जाट, उज्जैन
  • संपूर्ण तो नहीं लेकिन एक सेमी लॉकडाउन लगाने की जरूरत है : प्रकाश सिंह, दिल्ली, दर्शक
  • कोरोना का चेन ब्रेक करने की जरूरत है : प्रकाश सिंह, दिल्ली, दर्शक