.

मुस्लिम वोटों के पीछे देश में क्या राजनीति हो रही है? देखिए देश की बहस

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की आबादी में 14.2% मुसलमान हैं. मुसलमानों की कुल आबाद देश की 96 लोकसभा सीटों को प्रभावित करती है. इन 96 सीटों में मुस्लिम वोटरों की संख्या 20% या ज्यादा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Dec 2020, 07:59:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में पिछले कई दशकों से मुस्लिम वोट बैंक के रूप में देखे जाते रहे हैं.  देश में मुसलमानों को लेकर वोट बैंक के रूप में क्यों राजनीति की जा रही है आज इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया न्यूज नेशन पर आए मेहमानों के साथ डिबेट करेंगे. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की आबादी में 14.2% मुसलमान हैं. मुसलमानों की कुल आबाद देश की 96 लोकसभा सीटों को प्रभावित करती है. इन 96 सीटों में मुस्लिम वोटरों की संख्या 20% या ज्यादा है.  देश में 165 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या 10 से 20 % के बीच हैं यानि कुल 261 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का प्रभाव है. आइए आपको बताते हैं कि इस डिबेट शो में किस मेहमान ने क्या कुछ कहा.