.

पश्चिम बंगाल: सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बाधित

पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ के अर्धसैनिक बल के 400 जवान भेजे है। इसके अलावा हालात को काबू पाने की कोशिश में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jul 2017, 12:58:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ के अर्धसैनिक बल के 400 जवान भेजे है। इसके अलावा हालात को काबू पाने की कोशिश में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी। फेसबुक पोस्ट को लेकर बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के बीच मंगलवार देर रात को झगड़ा शुरु हो गया। इस मामले में पुलिस ने अब एक युवक को गिरफ्तार किया है।

इसके बाद हिंसक भीड़ ने कई जगहों पर सड़कों को जाम कर दिया और दूसरे समुदाय के लोगों को हमले का शिकार बनाना शुरु कर दिया।

राज्यपाल 'BJP ब्लॉक प्रेसिडेंट' की तरह कर रहे व्यवहार: ममता

इसके बाद एक्शन में आई पुलिस से हालात संभालने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इसके बाद ज़िले में तनाव के हालात हैं और बदुरिया में दुकानें बंद हैं। वहीं, केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेनतुलिया में भी फैल रहा है।

वहीं, इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें फोन पर धमकाया है और कहा कि वह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं।

मनोरंजन: Confirmed: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें