.

Doctors' Strike: बैठक शुरू, ममता बनर्जी के सामने डॉक्टरों ने रखी 12 सूत्रीय मांगे

एक करफ जहां डॉक्टर के साथ हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है तो वही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएय़न भी सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर जा रही है

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Jun 2019, 11:09:42 AM (IST)

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद देशभर में जारी हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों की परेशानी से बेपरवाह डॉक्टर  लगातार अपनी मांगों के लिए  प्रदर्शनम कर रहे हैं. एक करफ जहां डॉक्टर के साथ हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है तो वही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएय़न भी सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे  तक हड़ताल पर जा रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया है और मांग की है कि मुलाकात के दौरान लाइव मीडिया कवरेज हो. कुल मिलाकर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच हो रहे बवाल का खामियाजा  आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. 

         

17:55 (IST)

ममता बनर्जी की डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक खत्म

17:03 (IST)

ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक जारी है. एस बैठक में डॉक्टरों के अहम मुद्दे है खुद की सुरक्षा और आधारभूत सुविधाएं

16:43 (IST)

ये हैं डॉक्टरों की मांगे...

आधार कार्ड की मदद से मरीजो की पहचान करने की सुविधा अगर मरीज के परिवार वाले किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो उसकी भरपाई उन्हें ही करनी होगीडॉक्टरों के साथ बदसलूकी के मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुने जाएंडॉक्टरों के साथ बदसलूकी के मामले में सीसीटीवी फुटेज सुप्रीम कोर्ट के पास या जज या वकील के भेजी जाएगी.

16:34 (IST)

ममता बनर्जी ने इस बैठक में अहम फैसला भी लिया है. उन्होंने कहा है कि अब मरीज के साथ केवल 2 लोग ही अस्पताल में रुक सकेंगे

16:32 (IST)

ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच  बैठक शुरू हो चुकी है. डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के सामने 12 सूत्री मांगे रखी हैं  

16:18 (IST)

ममता बनर्जी ने मीडिया कवरेज की इजाजत देने के अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है और सिर्फ एक लोकल चैनल को बैठक कवर करने की इजाजत दी है 

16:06 (IST)

ममता बनर्जी के साथ होने वाली  बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं

15:20 (IST)

ममता बनर्जी बैठक की मीडिया कवरेज के लिए राजी हो गई हैं.

15:19 (IST)

ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए प्रतिनिधियों की टीम रवाना हो चुकी है

15:17 (IST)

कोलकाता में ममता बनर्जी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से थोड़ी देर में मुलाकात करेंगी. इस बैठक की मीडियाकवरेज भी होगी

14:08 (IST)

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों के बीच कभी हां कभी ना का खेल लगातार जारी है. इस बीच बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के साथ 3 बजे होने वाली बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज के 2 प्रतिनिधि शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक की लाइव वीडियोग्रफी भी होगी

14:06 (IST)

कानपुर में  हड़ताली डॉक्टर की गुंडागर्दी सामने आई है जहां एक डॉक्टर ने मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया

13:56 (IST)

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों के बीच कभी हां कभी ना का खेल लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के साथ 3 बजे होने वाली बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज के 2 प्रतिनिधि शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक की लाइव वीडियोग्रफी भी होगी

13:11 (IST)

कर्नाटक में हड़ताल पर गए डॉक्टर

12:27 (IST)

पश्चिम बंगाल से शुरू हुए विवाद की आंच देशभर में फैल गई है. मध्य प्रदेश के भोपाल में भी हड़ताल पर बैठे डॉक्टर

12:25 (IST)

लखनऊ में भी जारी डॉक्टरों की हड़ताल

12:05 (IST)

जूनियर डॉक्टरों ने डीएमई को एक पत्र लिखकर बताया है कि  ममता बनर्जी से उनकी क्या मांगे हैं. वहीं डीएमई ने भी डॉक्टरों को जवाब देते हुए कहा है कि हर मेडिकल कॉलेज के 2  प्रतिनिधि ममता बनर्जी से मि लने के लिए आ सकते हैं. जवाब  में ये भी  कहा गया है कि उन्हें दोपहर 2.30 बजे तक नबन्ना  पहुंचना होगा और वहां  उनकी मांगे  पूरी कर दी जाएंगी 

11:59 (IST)

हड़ताली डॉक्टरों की तस्वीर असम से भी सामने आई है

11:58 (IST)

बनारस में भी डॉक्टरों का कुछ ऐसा ही हाल है जहां हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है

11:56 (IST)

डॉक्टरों की ये हड़ताल झारखंड तक जा पहुंची है जहां रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.

11:53 (IST)

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई हिंसा के विरोध में भुवनेश्वर में एम्स के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.