.

West Bengal Live Update :पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमित शाह से मिलने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी

बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी आज पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचे.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jun 2019, 12:10:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव परिणाम सभी के सामने हैं लेकिन अभी पश्चिम बंगाल में हिंसा का माहौल व्यापत है. कोलकाता में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प के दौरान शनिवार को 3 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद राजनैतिक माहौल काफी गरम है. हिंसा पर बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं को लेकर राज्य में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. 

13:27 (IST)

गृहमंत्री के साथ 30 मिनट तक चली पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की बैठक, बैठक के बाद मीडिया से नहीं की कोई बात, बंगाल के हालात पर हुई चर्चा

12:56 (IST)

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमित शाह से मिलने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी.

12:02 (IST)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, राजधानी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने 9-10 जून या 14-15 जून को पीएम से मिलने के लिए कहा था क्योंकि मैं उन्हें शपथ ग्रहण के दिन व्यक्तिगत रूप से शुभकामना नहीं दे सका था.

11:52 (IST)

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं को लेकर राज्य में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. 

11:51 (IST)

बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी आज पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचे.