.

West Bengal-Assam Assembly Election : पहले चरण में जमकर हुई वोटिंग, बंगाल में 80 फीसदी तो असम में 72.30% वोटिंग

First Phase West Bengal Assam Vidhan Sabha Elections 2021 Updates: पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Mar 2021, 07:29:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

First Phase West Bengal Assam Vidhan Sabha Elections 2021 Updates: पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान होगा. पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता अपना मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है. इस बार मतदाता 6.30 बजे तक वोट डाल सकेंगे. चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए जुड़े रहिए www.newsnationtv.com के साथ...

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
18:49 (IST)

असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में क्रमशः शाम 6 बजे तक 72.14% और 79.79% मतदाता दर्ज हुए: भारत निर्वाचन आयोग

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
17:11 (IST)

बंगाल में अब तक 73.07% और असम में 66.95% वोटिंग

शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 73.07 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा असम में 66.95% वोटिंग हुई है.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
16:41 (IST)

बंगाल में चुनाव पर बोले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया. हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
16:40 (IST)

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला

खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
16:39 (IST)

गिरिराज सिंह बोले- ममता अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं

सुवेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है. ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं. अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
15:13 (IST)

अब तक बंगाल में 61.70% और असम में 54.25% मतदान हुआ

दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 61.70 फीसदी और असम में 54.25 फीसदी मतदान हो गया है. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
13:53 (IST)

चुनाव आयोग पहुंचे बीजेपी नेता

बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे. बीजेपी ने टीएमसी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
13:15 (IST)

दोपहर 1.13 बजे तक असम में 42.35 फीसदी और बंगाल में 47.43 फीसदी मतदान हुआ है.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
13:10 (IST)

दोपहर 1 बजे तक बंगाल में 40.73% और असम में 37.87% मतदान

दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में 40.73 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि असम में अब तक 37.87 फीसदी वोट डाले गए हैं. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
12:38 (IST)

चुनाव आयोग से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल, वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है. वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
12:20 (IST)

दिलीप घोष ने झारग्राम में मतदान किया

पश्चिच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने झारग्राम में मतदान किया है. बंगाल में आज पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
12:03 (IST)

टीएमसी के आरोपों पर दिलीप घोष का पलटवार

टीएमसी के धांधली के आरोपों पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि TMC जानती है कि यह हार रही है और इसीलिए यह सब कह रही है. ऐसी शिकायतों के लिए, टीएमसी को चुनाव आयोग में जाना चाहिए. टीएमसी और ममता बनर्जी दबाव में हैं और इसीलिए वे ऐसी बातें कह रहे हैं. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
11:57 (IST)

टीएमसी का पुरुलिया में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप

टीएमसी ने पुरुलिया में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा कि काशीपुर के बूथ-56 पर गड़बड़ी हुई है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कांथी में टीएमसी को वोट दिया गया, जो बीजेपी को गया.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
11:54 (IST)

बंगाल की खजूरी विधानसभा के ब्लॉक-2 के बूथ 197 पर अभी तक 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इलाके में कई बूथों पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़पें हुई हैं.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
11:46 (IST)

सुवेंदु अधिकारी के भाई सुमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला

पश्चिम बंगाल के कांथी में सुवेंदु अधिकारी के भाई सुमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है. ड्राइवर को हमले में हल्की चोटें आई हैं. जबकि गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
11:42 (IST)

सुबह 11.40 बजे तक बंगाल में 36.09% और असम में 25.88% मतदान

सुबह 11.40 बजे तक पश्चिम बंगाल में 36.09 फीसदी और असम में 25.88 फीसदी मतदान हुआ है. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
11:09 (IST)

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मतदान किया

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जोरहाट में मतदान किया.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
11:08 (IST)

सर्बानंद सोनोवाल ने जेपीनगर में किया मतदान, चुनाव में जीत का दावा

असम: मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के जेपीनगर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया. मतदान के बाद सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हमारे सारे उम्मीदवार जीतेंगे.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
10:09 (IST)

खड़गपुर के दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी

खड़गपुर के दो मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिली है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, बूथ संख्या 98, 99 में ईवीएम ने तकनीकी खराबी के कारण अस्थायी रूप से काम करना बंद करना पड़ा. लोगों का कहना है कि मतदान के लिए उन्हें दो घंटे से अधिक समय के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
10:08 (IST)

पुरूलिया के बंडवान में एक चुनावी वाहन में लगाई गई आग

पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरू होने के कुछ घंटे पहले पुरूलिया के बंडवान में एक चुनावी वाहन में आग लग जाने की सूचना मिली है. यहां के तुलसीदी गांव में इस वक्त तनाव का माहौल है, जहां आग लगने की यह घटना हुई है. सुरक्षाबलों द्वारा इस स्थान की कड़ी निगरानी की जा रही है, जहां कभी नक्सलियों के ठिकाने हुआ करते थे.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
09:43 (IST)

आज चुनाव आयोग से मिलेंगे टीएमसी नेता

बंगाल में पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच कुछ मुद्दों को लेकर तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
09:28 (IST)

यह खबर भी पढ़ें...

आज 30 सीटों पर हो रही वोटिंग में ममता बनर्जी का बहुत कुछ दांव पर
बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
09:28 (IST)

सुबह 9 बजे तक असम में 8.84 और बंगाल में 7.72 फीसद वोटिंग

सुबह 9 बजे तक असम में 8.84 और बंगाल में 7.72 फीसद वोटिंग

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
08:51 (IST)

सीपीएम नेता की कार पर हमला

सालबोनी में सीपीएम नेता सुशांत घोष की कार पर हमला 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
08:33 (IST)

पश्चिम बंगाल में पश्चिम मदिनापुर से बीजेपी उम्मीदवार समित दास ने मतदान किया

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
08:29 (IST)

असम में मतदान के लिए जेपी नड्डा ने की मतदाताओं से अपील

असम में मतदान के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की मतदाताओं से अपील

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
08:28 (IST)

जेपी नड्डा ने लोगों से मतदान की अपील की

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
08:26 (IST)

डिब्रूगढ़ के जेपी नगर में मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

असम में डिब्रूगढ़ के जेपी नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. 

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
08:24 (IST)

मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
08:23 (IST)

बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे

असम के नगांव जिले के रूपाही में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:57 (IST)

पीएम मोदी ने लोगों से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश में हैं. वह दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए 26 मार्च को पड़ोसी मुल्क पहुंचे. उन्होंने वहां से ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:38 (IST)

नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान की अपील की

असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:34 (IST)

पूर्व मेदिनीपुर जिले में मतदान

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:27 (IST)

असम में नागौव के पोलिंग स्टेशन के बाहर लगी मतदाताओं की कतार

असम में नागौव के पोलिंग स्टेशन के बाहर लगी मतदाताओं की कतार.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:24 (IST)

केछेंदा के एक बेसिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:05 (IST)

चुनाव आयोग ने बढ़ाया वोटिंग का टाइम

बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. वहीं, असम में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:05 (IST)

असम में तीन और बंगाल में आठ चरणों में मतदान

असम में 3 चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों समेत अन्य पांच राज्यों में 2 मई को रिजल्ट आएंगे.  

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:05 (IST)

असम की 47 सीटों पर मतदान

असम में आज  47 सीटों पर पहले चरण के वोटिंग होगी. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं, जिनमें से 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. ये सीटें ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे के 12 जिलों में हैं.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:04 (IST)

पश्चिम बंगाल की इन 30 सीटों पर मतदान

पश्चिम बंगाल की बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट पर पहले चरण में आज मतदान होंगे.

बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर मतदान
07:02 (IST)

पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज होनी है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान होगा.