.

बंगाल में बोले मिथुन चक्रवर्ती- इतनी भारी भीड़ का मतलब है प्यार, इसलिए...

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. इसके लिए दोनों ही राज्यों में आज पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Mar 2021, 11:51:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. इसके लिए दोनों ही राज्यों में आज पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा. दो दिन बाद होने वाले पहले चरण के मतदान को देखते हुए बीजेपी, टीएमसी और सीपीआई-एम आज पूरा जोर लगाने की तैयारियों में दिख रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को बंगाल में बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.

बीजेपी नेताओं का आज का कार्यक्रम इस प्रकार है-

मिथुन चक्रवर्ती

सुबह 9.05 बजे, बांकुरा में रोडशो

सुबह 10.30 बजे सलतोरा में रोडशो

दोपहर 2.15 बजे झारग्राम में रोडशो

शाम 4.10 बजे रायपुर में रोडशो

गृह मंत्री अमित शाह 

सुबह 11.30 बजे पुरुलिया

दोपहर 1.10 बजे झारग्राम

दोपहर 2.45 बजे तमलुक

शाम 4.45 बजे बिष्णुपुर

शाम 6.30 बजे बिष्णपुर में बैठक

योगी आदित्यनाथ

सुबह 11.10 बजे सागर

दोपहर 1.40 बजे चंद्रकोणा

दोपहर 3.20 बजे नंदीग्राम

17:10 (IST)

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर आज बांकुड़ा जिले में भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे.

17:06 (IST)

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल के झारग्राम में कहा कि वे सभी यहां आए हैं क्योंकि वे एक 'परिवार' (परिवर्तन) चाहते हैं. इतनी बड़ी भीड़ का मतलब बहुत प्यार है. 

15:40 (IST)

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनीपुर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी गरीबों, मछुआरों, या किसानों का विकास नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ टीएमसी का विकास चाहती हैं. उनका नारा 'मेरा विकास और टीएमसी का विकास' है, जबकि भाजपा 'सबका साथ सबका विकास'. 

14:29 (IST)

दीदी ने मासूम लोगों को डराने के लिए 'खेला होबे' का जुमला उछाला है, लेकिन वह नहीं जानती कि यहां का एक छोटा बच्चा फुटबॉल खेलना जानता है. यहां कोई भी 'खेला होबे' से नहीं डरता है. मेरा आपसे वादा है कि दीदी के गुंडे आपका बाल भी बींका नहीं कर सकेंगे. 

14:24 (IST)

विकास के लिए 100 करोड़ देंगे

बीजेपी कटमनी संस्कृति को खत्म करेगी. इलाके में एम्स की स्थापना करेगी. स्वर्णरेखा नदी पर बांध बनाया जाएगा. यह बीजेपी का वादा है. इलाके के विकास के लिए 100 करोड़ देंगे. 

14:23 (IST)

झारग्राम जनजातियों, जंगलों और लाल मिट्टी का घर है. मां-माटी-मानुष का नारा देकर दीदी ने सरकार तो बना ली, लेकिन आप लोगों के लिए कुछ नहीं किया. अब दीदी को चोड़ दीजिए और मोदीजी के लिए कमल का निशान दबाएं. पांच साल में झारग्राम विकास के पथ पर दौड़ने लगेगा.

12:58 (IST)

उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 लाख गरीब परिवारों के घर बनवाए- योगी आदित्यनाथ

12:57 (IST)

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर दिए- योगी आदित्यनाथ

12:56 (IST)

बंगाल में सरकार बनाने के बाद हम लोगों की सभी समस्याओं को दूर करेंगे- अमित शाह

12:56 (IST)

बंगाल के किसानों को एक साथ 18 हजार रुपये दिए जाएंगे- अमित शाह

12:55 (IST)

बंगाल की जनता ने ममता दीदी को हटाने का मन बना लिया है- अमित शाह

12:55 (IST)

ममता दीदी ने बंगाल के लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक नहीं दिया- अमित शाह

12:54 (IST)

बंगाल में बीजेपी की सरकार तय है- अमित शाह

12:52 (IST)

रोजगार चाहिए तो मोदी जी के साथ आइए- अमित शाह

12:51 (IST)

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

12:46 (IST)

ममता बनर्जी भगवान राम के नाम चिढ़ती हैं- योगी आदित्यनाथ

12:45 (IST)

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिया जाने वाला पैसा बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने रोक दिया- योगी आदित्यनाथ

12:44 (IST)

बंगाल की धरती सांस्कृतिक आस्था की धरती है, बंगाल की धरती ने राष्ट्र गीत दिया- योगी आदित्यनाथ

12:44 (IST)

ममता दीदी भगवा कपड़ा देखकर घबरा जाती हैं, जबकि यह हिंदू संस्कृति का रंग है- योगी आदित्यनाथ

12:43 (IST)

पश्चिम बंगाल में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा- योगी आदित्यनाथ

12:43 (IST)

पश्चिम बंगाल में रहने वाले गरीब लोगों को घर नहीं दिए गए- योगी आदित्यनाथ

12:42 (IST)

उत्तर प्रदेश के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं मिल रही हैं- योगी आदित्यनाथ

12:42 (IST)

हम पश्चिम बंगाल के लोगों की मुसीबतों को समझ सकते हैं- योगी आदित्यनाथ

12:41 (IST)

ममता बनर्जी ने बीते 10 सालों में पश्चिम बंगाल को कुछ नहीं दिया- योगी आदित्यनाथ

12:41 (IST)

पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी टीएमसी की उल्टी गिनती- योगी आदित्यनाथ

12:40 (IST)

पश्चिम बंगाल के विकास में TMC की कोई रूचि नहीं- योगी आदित्यनाथ

12:39 (IST)

दक्षिण 24 परगना के सागर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ.

 

12:39 (IST)

पश्चिम बंगाल के सागर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

09:54 (IST)

पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार को शाम 5 बजे तक ही चलेगा चुनाव प्रचार.

09:52 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को बंगाल में बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.

09:52 (IST)

दो दिन बाद होने वाले पहले चरण के मतदान को देखते हुए बीजेपी, टीएमसी और सीपीआई-एम आज पूरा जोर लगाने की तैयारियों में दिख रहे हैं.

09:52 (IST)

इसके लिए दोनों ही राज्यों में आज पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा.

09:52 (IST)

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा.