.

अलर्ट: देश के इन इलाकों में पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी, न करें यह गलती

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Nov 2021, 10:48:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत इस समय सर्दी की जद में आ चुका है. हालांकि अभी इसको गुलाबी ठंड का ही नाम दिया जा सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. यह हम नहीं बल्कि भारतीय मौसम विभाग का कहना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों के भीतर नॉर्थ-वेस्ट और सेंट्रल इंडिया के अधिकांश इलाकों में ठिठुरन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा. इन क्षेत्रों के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि 

न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना

दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में ठंड और बढ़ने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. वहीं, डॉक्टरों ने सर्दी के मौसम में बीपी और मधुमेह के मरीजों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है. डॉक्टरों का कहना है कि लोग सर्दी के मौसम में खासकर सुबह और शाम पूरा गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें. इसके साथ ही मॉरनिंग वॉक पर भी धूप निकलने के बाद जाएं. 

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में 27 नवंबर से मामूली सुधार होगा. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय) ने अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी. हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बने रहने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि 27 नवंबर से धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना है. पीएम2.5 प्रमुख प्रदूषक होगा.

तिथि अधिकतम (तापमान) न्यूनतम (तापमान)
26-11 28.1 14.4
27-11 27.3 14.1
28-11 26.7 13.5
29-11 26.1 13.8
30-11 26.1 13.1