.

देश में इस राज्य के सीएम ने 15 जुलाई तक बढ़ाया lockdown, पढ़ें पूरी खबर

इसके पहले जब केंद्र सरकार ने जून के पहले सप्ताह में अनलॉक - 1 (Unlock 1.0) लागू किया था तब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को उनके हालातों के मुताबिक फैसला लेने का अधिकार दिया था

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Jun 2020, 07:46:48 PM (IST)

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोनावायरस (Corona Virus) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि कोरोनावायरस (Corona Virus) महामारी के बढ़ते खतरे के बीच मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने 15 जुलाई तक राज्य में लॉकडाउन (Lock Down) बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम एन बीरेन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमने अगले महीने यानि की जुलाई की पहली तारीख से लेकर 15 तारीख तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि इसके पहले जब केंद्र सरकार ने जून के पहले सप्ताह में अनलॉक - 1 (Unlock 1.0) लागू किया था तब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को उनके हालातों के मुताबिक फैसला लेने का अधिकार दिया था लेकिन इस दौरान कुछ राज्य ऐसे भी थे जिन्होंने लॉकडाउन की पाबंदियों को जारी रखा था. मणिपुर भी इन्ही राज्यों में शामिल था. मणिपुर सरकार ने 25 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को एक बार फिर से आगे बढ़ाने का फैसला किया है.