.

एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए हमलोग हैं तैयारः अखिलेश यादव

लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हमलोग इसके लिए तैयार हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jun 2018, 01:50:15 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हमलोग इसके लिए तैयार हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'हमलोग एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए तैयार। 2019 से तैयारी करें हम भी आपके साथ हैं।'

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के केशव मौर्य की जगह योगी को सीएम बनाए जाने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, 'ये बातें वह (राजभर) मीडिया से और हमसे क्यों कह रहे हैं। ये बातें उन्हें उनकी पार्टी द्वारा आयोजित मीटिंग में कहनी चाहिए।'

बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ये बातें कहीं।

उपचुनाव में कैराना की नवनिर्वाचित सांसद तबस्सुम हसन और नूरपुर के विधायक नईमुल हसन को बधाई देते हुए कहा कि राज्य की जनता ने 2019 के लिए बड़ा संदेश दिया है।

जीत को लेकर उन्होंने कहा कि ये जनता के विश्वास की जीत है। सत्ता में बैठे लोगों को सोचना होगा कि किसान और गरीबों का जीवन बेहतर करने के लिए क्या किया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें