.

वीडियो: केरल के सबरीमाला मंदिर में मची भगदड़ में 21 घायल, 2 की हालत नाज़ुक

केरल के तिरुअनंतपुरम में सबरीमाला मंदिर में भगदड़ मचने से 20 श्रद्धालु के घायल हो गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Dec 2016, 07:54:48 AM (IST)

नई दिल्ली:

केरल के तिरुवनंतपुरम में सबरीमाला मंदिर में भगदड़ मचने से 21 श्रद्धालु घायल हो गए। इस घटना में घायल श्रद्धालुओं को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब पूजा शुरू होने वाली थी। पूजा के पहले ही वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, जिसकी वजह से मंदिर में लगा बैरिकेट टूट गया और भगदड़ मच गई। 

वहीं इस हादसे में 2 व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोग भगदड़ से कुछ देर पहले ही मंदिर से निकले थे और शाम की आरती खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे थे तभी ये हादसा हो गया। सबरीमाला मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु यहां पूजा करने पहुंचते हैं।

इससे पहले भी साल 2011 में इस मंदिर में भगदड़ मची थी जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।