.

केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के खिलाफ निगरानी जांच शुरू

वाममोर्चा सरकार की सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस के नेता एएच हाफिज ने निगरानी अदालत में चांडी के खिलाफ मामला दायर कराया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Dec 2016, 11:19:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ निगरानी एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी। चांडी के साथ-साथ कुछ पूर्व मंत्रियों पर अपने रिश्तेदारों को सरकारी पदों पर नियुक्त करने का आरोप है।

राज्य की सत्ताधारी वाममोर्चा सरकार की सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस के नेता एएच हाफिज ने निगरानी अदालत में चांडी के खिलाफ मामला दायर कराया है। चांडी के अलावा केएम मणि, वीएस शिवकुमार, केसी जोसफ, अनूप जैकब और पीके जयलक्ष्मी के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।

निगरानी अदालत ने छह फरवरी 2017 या उससे पहले जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। जांच के आधार पर अदालत मुकदमा चलाने के बारे में फैसला करेगा।

चांडी ने कोच्चि में जांच का स्वागत करते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।