.

किसी घुसपैठिए को, चाहे बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या, एक-एक को छांट-छांट कर सीमा से बाहर किया जाएगा : उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा था कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल नहीं किए जाने वाले लोगों का मताधिकार छीन लिया जाएगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Sep 2018, 11:02:57 AM (IST)

नई दिल्ली:

रोहिंग्या मुसलमान और असम में जारी एनआरसी विवाद को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मुद्दे को हवा देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग कहीं किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखे तो तुरंत सरकार को सूचित करें। सरकार ऐसे सभी लोगों को छांट-छांटकर बाहर करेगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'किसी घुसपैठिए को, चाहे बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या, एक-एक को छांट-छांट कर सीमा से बाहर किया जाएगा।'

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, 'मैं उत्तराखंड की जनता से कहना चाहूंगा, कहीं पर आपको ऐसे संदिग्ध व्यक्ति लगते हैं तो आप सरकार को सूचित करें। हम एक-एक को बाहर खदेड़ेंगे।'

बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने कहा था कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल नहीं किए जाने वाले लोगों का मताधिकार छीन लिया जाएगा और उन्हें वापस उनके भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर जेल से रिहा हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, बीजेपी पर बोला करारा हमला

वहीं बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मांग की थी कि असम में लागू किए गए एनआरसी को पूरे भारत में लागू किया जाए।