.

टप्पल हत्याकांड : स्‍वाति मालीवाल ने PM मोदी को लिखा खत, आरोपियों को सजा दिलाने की मांग

पूरे देश में बच्ची को न्याय दिलाने की मांग उठने लगी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jun 2019, 02:31:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत से पूरा देश सदमे में है. पूरे देश में बच्ची को न्याय दिलाने की मांग उठने लगी है. इसी क्रम में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुए घिनौने क्रत्य पर आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- कठुआ रेप-मर्डर केस: पठानकोट की अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी ठहराया, आज ही होगा सजा पर फैसला

बता दें उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के टप्पल में मासूम बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि के मुताबिक ढाई साल की बच्ची के अपहरण के बाद उसकी बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास नहीं किए गए. अभियुक्तों का पता लगाने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास नहीं किए गए. थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह, दरोगा सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद और कांस्टेबल राहुल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी. दो जून को उसका क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर मिला. बच्ची के पिता ने पहले ही दिन हत्या का शक मुहल्ले के जाहिद पर जताया था.