.

भारत ने किया पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब, दिखाए उरी हमले के सबूत

जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप पर हुए आंतकी हमले के बाद भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित को विदेश मंत्रालय तलब किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2016, 08:03:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उरी बेस कैंप पर हुए आंतकी हमले के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित को विदेश मंत्रालय तलब किया। दोनों के बीच हुए इस मुलाकात में जयशंकर ने बासित के सामने उरी हमले से जुड़े तथ्‍यों को रखा गया और इसमें पाकिस्‍तान की भूमिका को लेकर चिंता जताई। मौके से बरामद सबूत को लेकर जयशंकर ने बासित को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने ही किया था।

इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बासित को कुछ सबूत सौंपे हैं। बातचीत के दौरान कहा कि आतंकियों के पास से जीपीएस बरामद किए गए हैं जिससे पता चलता है कि वह कहां से घुसे थे। उनके पास से मिसाइल, दवाईयां और कपड़े मिले हैं जो मेड इन पाकिस्तान है।