.

BREAKING NEWS : बेंगलुरु के तलघटपुरा में सेना के हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

pm modi, narendra modi, up news mp news punjab news, delhi news, ncr news ,rajasthan news, Himachal news, maharastra news, bihar news, chattisgarh news live, breaking updates, hindi news, news updates, india news, breaking news

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Feb 2019, 02:01:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

14:01 (IST)

बेंगलुरु के तलघटपुरा में सेना के हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

13:53 (IST)

ममता बनर्जी के सपोर्ट में बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ममता बनर्जी को पीएम मोदी परेशान कर रहे हैं. सबको परेशान कर रहे हैं. मेरे घर पर उन्होंने पुलिस की रेड कराई थी. मेरे सेक्रेटरी के ऊपर रेड कराई थी. अब ममता जी पर रेड करा रहे हैं. ये ठीक नहीं है, देश की जनता के लिए ठीक नहीं हैं.

13:49 (IST)

महाराष्ट्र: कार्वर एविएशन का एक प्रशिक्षु विमान पुणे के इंदापुर के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त 

महाराष्ट्र: कार्वर एविएशन (पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) का एक प्रशिक्षु विमान पुणे के इंदापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल हुए प्रशिक्षु पायलट को बारामती के एक अस्पताल ले जाया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

 

13:37 (IST)

जम्मू-कश्मीर : कृष्णाघाटी सेक्टर के गुलपुर में पाकिस्तान ने सेना की यूनिट को किया शैल से टारगेट

पूंछ में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. कृष्णाघाटी सेक्टर के गुलपुर में सेना की यूनिट को पाकिस्तान ने शैल से टारगेट किया है. पाकिस्तान का शैल यूनिट के करीब आकर फटा. फिलहाल नुकसान की खबर नहीं है..फायरिंग दोनों और से जारी है..

13:30 (IST)

प्रयागराज : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए बने पंडाल में लगी आग 

13:00 (IST)

पटना एयरपोर्ट पर मस्कट से काठमांडू के लिए जा रही विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

काठमांडू में मौसम खराब होने के कारण की गई इमरजेंसी लैंडिंग.

12:43 (IST)

लखनऊ: यूपी राज्य विधान सभा में सपा और बसपा विधायकों ने आज राज्य सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

 

12:09 (IST)

विधानसभा में हंगामे के दौरान बेहोश हुए सपा विधायक सुभाष पासी

विधानसभा में हंगामे के दौरान बेहोश हुए सपा विधायक सुभाष पासी,नारेबाजी और विरोध-प्रदर्शन करते हुए वेल में गश खाकर गिरे सैदपुर सीट से सपा विधायक.

11:25 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

10:58 (IST)

जयपुर : 25 यात्रियों को लेकर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार

जयपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर चाकसू के निकट मंगलवार तड़के राजस्थान रोडवेज़ की एक बस के नाले में गिर जाने की वजह से छह यात्री ज़ख्मी हो गए हैं. बस में 25 यात्री सवार थे.

08:28 (IST)

योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में करेंगे जनसभा को संबोधित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर मंगलवार को दोपहर 2.50 बजे झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा स्थित बोकारो के नगेन मोड़ पर लैंड करेगा. इसके बाद योगी सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाएंगे, जहां भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल में योगी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत न मिलने के कारण सीमावर्ती बोकारो को चुना गया है.

07:44 (IST)

आज सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र