.

BREAKING NEWS : दिग्गज कन्नड़ अभिनेता सीएच लोकनाथ का रविवार रात बेंगलुरू में हुआ निधन

देश दुनिया के पूरे दिन की सारी खबरें देश के प्रमुख चैनल न्यूज स्टेट (New State) के जरिए आप लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Dec 2018, 12:33:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

 NIA ने फिर की आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल को लेकर छापेमारी, पांच लोग हिरासत में

आतंकी संगठन आईएसआईएस(ISIS) के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) और दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE)की स्पेशल सेल ने एक बार फिर छापेमारी की है. इस बार भी उत्तर प्रदेश के अमरोहा और दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर इलाके में छापेमारी की गई है. अब तक मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि छापेमारी करने गई टीम ने पांच और लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से हथियार और आईएसआईएस के पोस्टर बरामद हुए हैं. एनआईए और स्पेशल सेल की टीम ने इन पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

12:33 (IST)

दिग्गज कन्नड़ अभिनेता सीएच लोकनाथ का रविवार रात बेंगलुरू में हुआ निधन

दिग्गज कन्नड़ अभिनेता तथा स्टेज कलाकार सीएच लोकनाथ का रविवार रात को बेंगलुरू में निधन हो गया है. उन्होंने 1,000 से ज़्यादा नाटकों तथा 650 से ज़्यादा फिल्मों में अभिनय किया.

 

12:31 (IST)

गाज़ीपुर में पथराव में मारे गए हेड कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाया गया है.

 

09:21 (IST)

मुंबई के भिवंडी में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग 

मुंबई के भिवंडी में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल की तीन गाडियां पहुंचीं.

 

09:14 (IST)

 

जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम के हमले की कोशिश को किया नाकाम

मिली जानकारी के मुताबिक बैट की एक टुकड़ी घने जंगलों का फायदा उठाकर भारतीय सेना की अग्रिम चौकी पर हमला करने की फिराक में थी. बैट को कवर फायर भी पीछे से दिया जा रहा था. घटना 30 दिसंबर की है.