.

BREAKING NEWS : महाराष्ट्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मान्य किया

देश दुनिया के पूरे दिन की सारी खबरें देश के प्रमुख चैनल न्यूज स्टेट (New State) के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Dec 2018, 06:41:06 AM (IST)

नई दिल्ली:

पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन टी-18 का दिल्ली से प्रयागराज के बीच आज होगा स्पीड ट्रायल 

देश में निर्मित पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन टी-18 का दिल्ली से प्रयागराज (इलाहाबाद जंक्शन) के बीच आज स्पीड ट्रायल होगा. बताया जा रहा है ट्रेन यहां आने के बाद वापस चली जाएगी. जंक्शन पर इसे घंटे भर रोकने की तैयारी है. आज इस ट्रेन का चौथा स्पीड ट्रायल है, जबकि उत्तर मध्य रेलवे जोन में टी-18 का यह दूसरा ट्रायल है.

17:24 (IST)

महाराष्ट्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मान्य किया

 महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को नए साल का सबसे बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. इससे साफ है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में करीब ढाई गुणा की वृद्धि होगी.

(विस्तृत खबर कुछ ही देर में)

16:58 (IST)

ब्रिटेन: विस्फोट होने के बाद ढहा घर, एक की मौत

14:31 (IST)

20 इस्लामिक मुल्कों ने भी ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर कहा, 20 इस्लामिक मुल्कों ने भी ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो भारत जैसा धर्मनिरपेक्ष देश ऐसा क्यों नहीं कर सकता? उन्होंने कहा मैं आग्रह करता हूं कि इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.

 

14:27 (IST)

लोकसभा में तीन तलाक पर बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक पर बोलते हुए कहा, "यह बिल किसी समुदाय, धर्म या मान्यता के खिलाफ नहीं है. यह बिल महिलाओं के अधिकारों तथा न्याय के लिए है."

 

 Ravi Shankar Prasad, Law Minister in Lok Sabha: This bill is not against any community, religion or belief. This bill is for the rights of women and about justice #TripleTalaqBill pic.twitter.com/IjgoI2U1Tl

— ANI (@ANI) December 27, 2018

14:24 (IST)

TMC नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने ट्रिपिल तलाक बिल को संयुक्त सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने का आग्रह किया

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने लोकसभा में कहा, "हम भी ट्रिपल तलाक बिल को संयुक्त सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने का आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा समूचा विपक्ष यही चाहता है..."

07:50 (IST)

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में 4 गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निर्धना इलाके से 4 गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ओम वीर सिंह ने कहा कि आरिपियों ने पुलिस टीम पर गोली भी चलाई है. पुलिस को हथियार, गोमांस और गाय की चमड़ी भी बरामद हुई है. हालांकि, चार भागने में फरार हो गए.