.

यूपी चुनाव 2017: चुनाव आयोग, पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई में 101.66 करोड़ रु बरामद

वहीं सरकारी और निजी संपत्ति से 23.03 लाख वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर जब्त किए गए हैं और 773 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Feb 2017, 07:35:27 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता उल्लंघन मामलों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत उड़नदस्ता, पुलिस टीम और आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक कुल 101.66 करोड़ रुपये कैश जब्त किए जा चुके हैं।

वहीं सरकारी और निजी संपत्ति से 23.03 लाख वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर जब्त किए गए हैं और 773 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: चुनाव आयोग, पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई में 101.66 करोड़ रु बरामद

लाल-नीली बत्ती, झंडे और लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 33418 ऐसे मामलों में कार्रवाई हुई है वहीं 1516 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, 36.54 करोड़ रुपये मूल्य की 12.90 लाख बल्क लीटर शराब जब्त की गई है तो अब तक 8.32 लाख लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं और 823 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। खास बात यह है कि इस कार्रवाई के तहत आईपीसी की धारा 107 और 116 के तहत कुल 32.37 लाख व्यक्ति पाबंद किए गए हैं वहीं 19216 व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट जारी कर 18213 को तामील कराया गया है।

ये भी पढ़ें: स्टील सेक्टर में कारोबार करना बेहद चुनौतीपूर्ण: सेल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के तहत फ्लाइंग स्क्वैड, पुलिस टीम और आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक कुल 101.66 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। सरकारी और निजी संपत्ति से, 23.03 लाख वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि विरूपित करते हुए अब तक 773 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने और मतदाताओं को प्रलोभन देने के 486 मामलों में अब तक 379 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। लाल और नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध बैठक, भाषण करने और मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 54767 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3062 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: शशिकला का मुख्यमंत्री बनना जनभावना के खिलाफ : स्टालिन