.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, 15 दिनों के भीतर गन्ना किसानों को मिलेगा बकाया भुगतान

19 मार्च को यूपी के सीएम पद की शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Mar 2017, 08:05:33 AM (IST)

नई दिल्ली:

19 मार्च को यूपी के सीएम पद की शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने 15 दिनों के अंदर गन्ना किसानों के बकाए राशि का भुगतान करने का आदेश दे दिया है।

इस बात की जान खुद सीएम ने अपने ट्विटर पर दी है। सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा है कि 'गन्ना किसानों के पुराने बकाये 15 दिन के अन्दर भुगतान कराया जाये'

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी इस बात का जिक्र किया था। बीजेपी ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार राज्य में बनती है तो गन्ना किसानों के बकाये का तुरंत भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बूचड़खाना बंद करने के विरोध में उतरे मीट व्यापारी, सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

सीएम बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर गए सीएम आदित्यनाथ ने दौर के दूसरे और अंतिम दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था। आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की अपील। उन्होनें कहा,'दो साल में लोकसभा चुनाव होने हैं और पहले से भी अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सूबे की 80 में 73 सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें: मोदी को रोकने के लिए लालू प्रसाद ने मायावती और मुलायम से एक साथ आने की अपील की