.

केरल में 'रहस्यमय वायरस' से एक परिवार से तीन लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी

केरल के कोझीकोड इलाके में रहस्यमय वायरस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 May 2018, 12:28:09 AM (IST)

नई दिल्ली:

केरल के कोझीकोड इलाके में रहस्यमय वायरस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के साथ बैठक की।

बता दें कि इस रहस्यमयी वायरस के कारण पिछले 15 दिनों में शनिवार को तीसरी मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केरल में निपाह वायरस से संबंधित मौत की स्थिति की समीक्षा कर जिला यात्रा के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक को निर्देशित किया।

स्वास्थ्य मंत्री शैलजा के अनुसार तीनों मौतों के पीछे का कारण 'निपाह वायरस' से फैली बीमारी वायरल इनसेफलाइटिस है।

और पढ़ें: मोदी सरकार के कार्यकाल में तेल में लगी 'आग', दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

कोझीकोड में हुई मौतों के बाद परंबरा इलाके में दहशत का माहौल है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

एक निजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार मनिपाल वायरोलॉजी लेबोरेटरी में कराए टेस्ट में यह बात सामने आई है कि इन मौतों के लिए एक ऐसी वायरस जिम्मेदार है जो केरल में नहीं पाया जाता।

हालंकि इस वायरस की पहचान के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे को सैंपल भेजा गया है।

शनिवार को इस वायरस के कारण मरियम नाम की महिला की मौत हो गई है। वहीं ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को मरियम के भतीजे की मौत हुई थी।

गौरतलब है कि सबसे पहले 5 मई को इसी परिवार में मोहम्मद सहीद (26 साल) की मौत कोझीकोड मेडिकल अस्पताल में हो गई थी। जिसके बाद से इस कहर का सिलसिला शुरू हो गया।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लागू हो गुजरात का शराबबंदी मॉडल: ओमप्रकाश राजभर