.

राहुल के बयान पर प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, कहा- विकास को पागल कहने वाले कैसे समझेंगे विकास

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के गुजरात मॉडल के फेल होने पर पलटवार करते हुए कहा है कि विकास को पागल कहने वाले विकास को कैसे समझेंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Dec 2017, 02:54:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के गुजरात मॉडल के फेल होने पर पलटवार करते हुए कहा है कि विकास को पागल कहने वाले विकास को कैसे समझेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'विकास को पागल कहने वाले विकास के मॉडल को कैसे समझेंगे। हताशा और निराशा में कुछ भी बोल रहे हैं।'

यह बात प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के उस बयान पर कही जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों में हार को स्वीकार करते हुए कहा था कि गुजरात की जनता पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को नहीं जानती।

मंगलवार संसद पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, 'पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को जनता नही मानती, लेकिन मार्केटिंग बहुत अच्छी है उनकी।'

राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा, 'हमारे लिए ये नतीजे अच्छे है यह सच है की हम हार गए। गुजरात ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। गुजरात ने बीजेपी और मोदी को मैसेज दिया है जो उनके अंदर गुस्सा है वो उनको हरा देगा'

विकास पर बोलते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी जी के भाषण में विकास कहा गया था, लेकिन मोदी जी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ गया है। वो जो कह रहे है उनको देश सुन नही रहा है।

यह भी पढ़ें: तैमूर के पहले बर्थडे के लिए सजने लगा पटौदी पैलेस, फोटो वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें