.

बेंगलुरू में बीजेपी नेता की अज्ञात हमलावरों ने की धारदार हथियार से हत्या

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के सूर्या सिटी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता किथगनहल्ली वासु की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि वो पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किस वजह से हत्या को अंजाम दिया गय अभी इसके बारें में कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Mar 2017, 12:11:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के सूर्या सिटी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता किथगनहल्ली वासु की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि वो पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किस वजह से हत्या को अंजाम दिया गय अभी इसके बारें में कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

भाजपा नेता की हत्या सूर्य सिटी पुलिस स्टेशन के पास सुबह हुई। किथगनहल्ली वासु की जिस वक्त हत्या की गई वो अपनी कार से होसूर रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए वो जैसे ही अपनी कार में बैठे, तभी कुछ हमलावरों ने वासु को कार से बाहर खींचा और धारदारों हथियारों से काटकर उनकी हत्या कर दी।

 

वासु की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूनियन मिनिस्टर अनंत कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही कहा कि सिद्धरमैया सरकार पर तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है।

Condemn it. Siddaramaiah govt should take immediate action on it: Union Minister Ananth Kumar on killing of BJP member in Bengaluru pic.twitter.com/MQwg7fknC1

— ANI (@ANI_news) March 14, 2017

यह भी पढ़ें- LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में बीजेपी की पर्रिकर सरकार को आज ही फ्लोर टेस्ट के दिये आदेश