.

गोवा: तीन हफ्तों में दो बार हवा में टकराने से बचीं गोएयर और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स

जयंत सिन्हा ने लोकसभा में लिखित रूप से बताया कि ये दोनों हादसे गोएयर और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स के बीच हुए थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Nov 2016, 06:53:39 PM (IST)

highlights

  • तीन हफ्ते में दो बार फ्लाइट्स टकराने से बची
  • गोएयर को दिए गए हैं निर्देश

गोवा:

गोवा में तीन हफ्ते में दो बार फ्लाइट्स हवा में टकराने से बाल-बाल बची हैं। ये दोनों फ्लाइट्स स्पाइसजेट और गोएयर की थीं। इस बात की जानकारी गुरुवार को सरकार ने दी है। 

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि पहला हादसा 22 अक्टूबर को हुआ था, जब गोवा एयर ट्राफिक कंट्रोलर (एटीसी) के नियमों को पालन नहीं किया गया था। वहीं, दूसरा हादसा 10 नवंबर को हुआ था। इस केस में भी दोनों फ्लाइट्स के क्रू मेंबर और एटीसी के बीच कंफ्यूज़न हुआ था। 

जयंत सिन्हा ने लोकसभा में लिखित रूप से बताया कि ये दोनों हादसे गोएयर और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स के बीच हुए थे। इन घटनाओं के बाद विमानन नियामक (एविऐशन रेग्युलेटर) डीजीसीए ने गोएयर के वेट लीज़ ऑपरेशन के जांच के आदेश दिए हैं।

इसके साथ ही गोएयर को निर्देश दिया गया है कि वह वेट लीज़ एयरक्राफ्ट (इसे थर्ड पार्टी एग्रीमेंट कहते हैं, जिसमें एयरक्राफ्ट-पायलट से लेकर क्रू मेंबर्स तक किराए पर लिए जाते हैं) को डिफेंस एयर फील्ड पर तब तक नहीं चलाएगा, जब तक विदेशी चालक दल को संचालन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी नहीं दे दी जाती है।