.

तुर्की ने इंटरपोल वांछित रूसी आईएस संदिग्ध को हिरासत में लिया

तुर्की ने इंटरपोल वांछित रूसी आईएस संदिग्ध को हिरासत में लिया

IANS
| Edited By :
08 Oct 2021, 01:35:01 PM (IST)

अंकारा: इंटरपोल द्वारा वांछित एक रूसी नागरिक को तुर्की की राजधानी अंकारा में कथित रूप से इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह का सदस्य होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोटरें के हवाले से बताया कि सीरिया में आईएस समूह के भीतर उसकी कथित गतिविधियों पर रेड नोटिस द्वारा मांगी गई महिला संदिग्ध एआर ने अवैध रूप से तुर्की में प्रवेश किया था।

उसके आवास की तलाशी के दौरान, पुलिस ने 4,800, 8,000 डॉलर,रूसी रूबल, और 16,800 तुर्की लीरा, कई डिजिटल सामग्री, और संदिग्ध के नाम पर जारी एक नकली सीरियाई पहचान पत्र जब्त किया है।

आईएस समूह को 2015 में तुर्की में घातक हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था ।

जिसके जवाब में तुर्की की आतंकवाद विरोधी इकाइयां देश में समूह के सदस्यों के खिलाफ अभियान चला रही हैं।

--आईएनएस

एमएसबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.