.

राजस्थान में रेल हादसा! चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 100 से ज्यादा यात्री घायल

हादसे की सूचना मिलने के बाद हनुमानगढ़ जंक्शन से रेलवे चिकित्सा दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Sep 2018, 11:19:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

हनुमानगढ़ जंक्शन के पास जोड़कियां में एक ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रेलखंड पर शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ से गंगानगर जा रही रेलगाड़ी के इंजन का हुक खुल गया. हुक खुलने के कारण डिब्बे पीछे रह गए और इंजन करीब 1 किलोमीटर तक आगे निकल गया।

घटना की भनक लगते ही ड्राइवर ने इंजन को वापस पीछे लेकर आया। पीछे लौटने के दौरान लापरवाही से इंजन डिब्बों से टकरा गया। इस दौरान डिब्बों में बैठे लोगों को तेज झटका लगा और चोटिल हो गए।

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार में बेहतर हुई रेलवे की सुरक्षा, इस साल हादसों में आई इतनी कमी

हादसे की सूचना मिलने के बाद हनुमानगढ़ जंक्शन से रेलवे चिकित्सा दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही जंक्शन पुलिस और हनुमानगढ़ चिकित्सा प्रशासन का दल भी वहां पहुंच गया।