.

नोटबंदी पर विपक्ष के प्रदर्शन से लेकर अब तक की खास खबरें

कांग्रेस पार्टी ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई जिसमें 6 दलों के साथ पार्टी ने विपक्षी दलों की कॉरडिनेशन कमेटी बनाई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Oct 2017, 03:03:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई जिसमें 6 दलों के साथ पार्टी ने विपक्षी दलों की कॉरडिनेशन कमेटी बनाई है।

वसुंधरा राजे

भारी विरोध के बाद वसुंधरा सरकार ने लोकसेवकों के संरक्षण संबंधी अध्यादेश को फिलहाल वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया है।

एनआईए

टेरर फंडिंग मामले में हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को एनआईए ने गिरफ्तार किया है।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने संविधान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नाम को शामिल कर लिया है और उन्हें संस्थापक माओ त्सेदोंग के समकक्ष मानने की पुष्टि कर दी है। इसके बाद शी जिनपिंग चीन के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता बन गए हैं।

सलमान खान

इस साल ईद पर रिलीज हुई 'ट्यूबलाइट' ने भले ही सलमान खान के फैंस को निराश कर दिया हो, लेकिन सलमान ने हार नहीं मानी है। जी हां, एक बार फिर सलमान ईद पर धमाका करने की तैयारी में हैं।

मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को आजमगढ़ के रानी की सराय चेक पोस्ट के पास विशाल मैदान पर एक रैली को संबोधित कर रही हैं।

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विपक्ष पर गुजरात के समुदायों में दूरी बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर यह लगे कि वो चुनाव जीत सकती है तो उसे आतंकवादी हाफिज सईद से भी हाथ मिलाने में गुरेज नहीं होगा।

कैप्टन अमरिंदर सिंह

सोमवार को पंजाब में बिजली की दरें बढ़ाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सरकार एक नया टैक्स लेकर आने की तैयारी कर रही हैं। इस योजना के तहत अगर आप घर में जानवरों को पालना चाहते हैं तो आपको टैक्स देना होगा।