.

पीएनबी घोटाले पर ममता का पीएम मोदी पर हमला, कहा - नोटबंदी ने फर्जीवाड़े को दिया बढ़ावा

पीएनबी बैंक घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Feb 2018, 01:39:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

पीएनबी बैंक घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

ममता बनर्जी ने कहा, नोटबंदी के दौरान पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी को बढ़ावा दिया गया है। इसके साथ ही ममता ने पीएनबी घोटाले की सख्त जांच की मांग की है ताकि पूरी सच्चाई सबके सामने आ सके।

सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट कर पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, 'नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर पैसों की हेराफरी की गई और इसमें कई बैंक शामिल हैं। इसलिए घोटाले की पूरी जानकारी सामने आनी चाहिए।'

और पढ़ें: इमरान खान ने 5 बच्चों की मां बुशरा मेनका से की तीसरी शादी

गौरतलब है कि मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से फर्जीवाड़ा के जरिए 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में बड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके चाचा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी है।

सीबीआई और ईडी लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और नीरव मोदी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

और पढ़ें: दिल्ली की हवा फिर हुई 'खराब', एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर