.

'हिंदू पाकिस्तान' शब्द पर मचे बवाल के बाद बीजेपी सांसद ने कहा, अगर यह भारत है तो AMU में मिले SC/ST को आरक्षण

कठेरिया ने कहा AMU में पिछड़े तबके के छात्रों को आरक्षण नहीं देकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Jul 2018, 08:20:04 AM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' शब्द पर मचे बवाल के बीच अनुसूचित जाति राष्ट्रीय आयोग (NCSC) के चेयरमैन और बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा है कि अगर यह पाकिस्तान नहीं है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को भी SC/ST आरक्षण के नियम को लागू करना चाहिए।

कठेरिया ने कहा AMU में पिछड़े तबके के छात्रों को आरक्षण नहीं देकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'यह पाकिस्तान नहीं है। यहां सबकुछ भारत के संविधान के मुताबिक ही होगा।पिछड़े तबके और sc/st समुदाय से आने वाले छात्रों को आरक्षण नहीं देकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ऐसे छात्रों के साथ अन्याय कर रहा है। एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है और इसे केंद्र की तरफ से फंड दिया जाता है।'

इससे पहले बीते 3 जुलाई को बीजेपी नेता और अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम भी एएमयू में एसटी, एसएससी, और ओबीसी को आरक्षण देने की मांग कर चुके हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी वकालत की थी और कहा था कि जब सभी यूनिवर्सिटी में पिछड़े तबके के छात्रों को आरक्षण मिलता है तो फिर एएमयू में क्यों नहीं मिलता।