.

तमिलनाडु: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन के आरोप में 100 ठिकानों पर छापेमारी शुरू

बता दें कि उनकी कंपनी वीवी मिनरल्स दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का देश में सबसे बड़ा खनिक और निर्यातक है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Oct 2018, 09:20:31 AM (IST)

नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु (Tamilnadu) में अवैध खनन के आरोप में वीवी मिनरल्स (VV Minerals) कंपनी पर छापेमारी की है. इतनी ही नहीं इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारियों ने इस कंपनी के मालिक ए वईकुंदराजन की प्रदेश में ही 100 अलग-अलग लोकेशन पर भी छापेमारी कर छानबीन शुरु कर दी है.
आयकर विभाग ने वईकुंदराजन पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन के आरोप के चलते यह बड़ी कार्रवाई की है.

बता दें कि उनकी कंपनी वीवी मिनरल्स दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का देश में सबसे बड़ा खनिक और निर्यातक है.

इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है.

और पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार राघव बहल के घर और दफ्तर पर IT की रेड, शेखर गुप्ता ने सरकार पर उठाए सवाल

खबरों के अनुसार देश में खनिज एवं मिनरल्स के कुल 64 लाइसेंस में से 45 वईकुंदराजन परिवार के पास ही हैं. इनमें से ज्यादातर उनके भाइयों के पास भी है. इतना ही नहीं वईकुंदराजन के खिलाफ 200 आपराधिक मुकदमे और कम से कम 150 सिविल केस भी दर्ज हैं.