.

यहां के एयरपोर्ट पर आया 'भूकंप', जब BJP प्रदेश अध्यक्ष और महिला के बीच हुई बहस, देखें वीडियो

तमिलनाडु के तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर अचानक माहौल गर्म हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन का एक महिला से जबरदस्त बहस हो गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Sep 2018, 09:43:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर अचानक माहौल गर्म हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन की एक महिला से जबरदस्त बहस हो गई। बताया जा रहा है कि महिला तमिलसाई सुंदरराजन के सामने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगी थी। 

और पढ़ें : कांग्रेस इस राज्य में बीजेपी को पछाड़ बनी नंबर वन...

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर महिला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई के सामने 'फासीवादी बीजेपी सरकार डाउन-डाउन' के नारे लगा रही थीं।
जिसके बाद तमिलसाई ने भी महिला के साथ खूब बहस की। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी और एयरपोर्टकर्मी बीच-बचाव करने की कोशिश की।

घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया,' एक उम्रदराज महिला सामने आ गई और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इतना ही नहीं उन्होंने गेट तक मेरा पीछा किया। उनकी उपस्थिति खतरनाक लग रही थी। मुझे लगता है कि कुछ संगठन उसके पीछे है।'

A middle-aged lady on seeing me started raising anti-BJP slogans and even followed up to the arrival gate. Her appearance looked threatening, I feel some organisation is behind her: Tamilisai Soundararajan, BJP Tamil Nadu President pic.twitter.com/FMOBqdTR5h

— ANI (@ANI) September 3, 2018

वहीं, नारेबाजी लगाने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

और पढ़ें : हमले के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है, मध्य प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ