.

मस्जिद पर हमले के बाद तालिबान ने काबुल में आईएस-के के ठिकाने को खत्म किया

मस्जिद पर हमले के बाद तालिबान ने काबुल में आईएस-के के ठिकाने को खत्म किया

IANS
| Edited By :
04 Oct 2021, 02:00:01 PM (IST)

काबुल: काबुल में ईदगाह मस्जिद में एक आत्मघाती बम विस्फोट के कुछ ही घंटों बाद, तालिबान ने इस्लामिक स्टेट-खुरासन (आईएस-के) आतंकवादी समूह से संबंधित एक ठिकाने को समाप्त कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट ने सोमवार को सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

खामा प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों के अनुसार, ये ठिकाना राजधानी के उत्तरी उपनगर-पुलिस जिला 17 में स्थित था।

ठिकाने को नष्ट करने के अलावा, तालिबान के ऑपरेशन में तीन लोगों की मौत भी हुई है।

खामा प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को, एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में अपने विस्फोटकों को उड़ा दिया, जहां तालिबान के अधिकारी और नागरिक प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां के नमाज/शोक समारोह के लिए लोग एकत्र हुए थे।

हताहतों की संख्या पर पांच से लेकर 10 तक की परस्पर विरोधी रिपरेटे मिली हैं।

काबुल में 15 अगस्त को तालिबान के पतन के बाद पहली बार हुए इस बम विस्फोट की किसी भी समूह या व्यक्ति ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

अधिग्रहण के बाद से अफगानिस्तान में आईएस-के संगठन से जुड़े आतंकवादियों द्वारा बम विस्फोटों की बाढ़ आ गई है।

आईएस-के तालिबान शासन का विरोध करता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.