.

अटल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश, बीजेपी मुख्यालय के बाहर हुई पिटाई

स्वामी अग्निवेश के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थल पर पहुंचने के तुंरत बाद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें वापस जाने को कहा।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Aug 2018, 12:28:14 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी-BJP) के दिल्ली मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमला किया गया। यह हमला उस समय किया गया, जब स्वामी अग्निवेश यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने आए थे। बीजेपी मुख्यालय में वाजपेयी का पार्थिव शरीर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा गया है।

स्वामी अग्निवेश के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थल पर पहुंचने के तुंरत बाद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें वापस जाने को कहा। 

समाचार चैनल द्वारा प्रसारित कुछ फुटेज में उन्हें भागते हुए और कुछ लोगों द्वारा उनका पीछा करते देखा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अग्निवेश को गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें सुरक्षित ले गई।

और पढ़ें: झारखंड के पाकुड़ में BJP कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश के साथ की मारपीट, सीएम ने दिए जांच के आदेश

गौरतलब है कि हाल ही में स्वामी अग्निवेश पर झारखंड के पाकुड़ जिले में कुछ समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने 20 हमलावरों को हिरासत में लिया था। 

यह हमला कथित तौर पर बीजेपी के युवा मोर्चा व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया था। वहीं अपने ऊपर हुए इस हमले की तुलना अग्निवेश ने पिछले एक साल में देश के कई राज्यों में हो रहीं भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) से करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

वहीं, झारखंड बीजेपी प्रवक्ता पी शहदेव ने कहा था कि अग्निवेश पर हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं। हम इसकी निंदा करते हैं, लेकिन उनका ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि इस तरह की प्रतिक्रिया आश्चर्यजनक नहीं हो सकती।

(IANS इनपुटस के साथ)