.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज डायलिसिस पर, चल रहा किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है। वो 7 नवंबर से एम्स में भर्ती हैं और उन्हें अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ सकता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Nov 2016, 11:16:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है। वो 7 नवंबर से एम्स में भर्ती हैं और उन्हें अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ सकता है।

अस्पताल के सूत्रों ने कहा, ' उनकी हालत स्थिर है, उन्हें काफी समय से डायबिटिज़ है जो उनकी किडनी के काम करने पर असर डाल रहा है। वो इस समय डायलिसिस पर हैं।'

स्वारज कार्डियो-नियूरो विभाग में एडमिट हैं। कार्डियोथोरेसिक विभाग के प्रमुख बलराम एरन के नेतृत्व में डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

स्वराज पिछले 20 साल से डायबिटिज से परेशान हैं। वो अप्रैल महीने में भी एम्स में एडमिट हुई थीं। उस समय उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत थी।